Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस CEC की बैठक में 79 सीटों सहित मंत्रियों के नामों पर बनी सहमति, नामांकन दाखिल करने का आज दूसरा दिन

दिल्ली में हुई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 79 सीटों पर सिंगल नाम तय हुए है।

Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस CEC की बैठक में 79 सीटों सहित मंत्रियों के नामों पर बनी सहमति, नामांकन दाखिल करने का आज दूसरा दिन

रायपुर। दिल्ली में हुई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 79 सीटों पर सिंगल नाम तय हुए है। बैठक में यह भी तय हुआ है कि मंत्रियों को भी टिकट दिया जाएगा।

वहीं  कांग्रेस की पहली सूची में 50 से 60 नामों की घोषणा हो सकती है।

राज्य की 11 सीटों पर अब भी पेंच फंसा हुआ है। प्रत्याशियों की सूची लेट होने की वजह पितृ पक्ष को बताया गया है। नवरात्रि शुरू होते ही कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी।

20 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन का दूसरा दिन

राज्य में विधानसभा सभा चुनाव की औपचारिक घोषणा हो चुकी है। प्रदेश में 7 और 17 नवम्बर को दो चरणों में चुनाव होंगे।

पहले चरण में बस्तर संभाग में भी मतदान होना है, इस संभाग की 12 सीटों पर मतदान होगा।

बता दें कि पहले चरण की बीस सीटों पर चुनाव होने इसके लिए नामांकन प्रक्रिया भी 13 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।

आज नामांकन प्रक्रिया का दूसरा दिन है। पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी।

आज कांग्रेस का संकल्प शिविर

आज प्रदेश के मुखिया सीएम बघेल राजनंदगांव जाएंगे। राजनंदगांव की राजनांदगांव, डोंगरगांव, मोहला-मानपुर में कांग्रेस का संकल्प शिविर आयोजन होना है।

इसमें सीएम बघेल सहित पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल होंगे। यह संकल्प शिविर तीनों विधानसधाओं में आयोजित किया जाएगा।

सीएम बघेल  संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं को विजय मंत्र देंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के दौरे का दूसरा दिन

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। आज दौरे का दूसरा दिन है।

आज वे धरसीवां, आरंग और अभनपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। साथ ही वह आज चुनावी तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स भी देंगे।

अखिलेश यादव का छत्तीसगढ़ दौरा

आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहें हैं। यहां वह राजधानी रायपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।

साथ ही वह आमसभा में अपना संबोधन भी देंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में सपा का यह पहला बड़ा आयोजन होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

Assembly Election: विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस CWC की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर हुआ मंथन

Sarva Pitru Amavasya 2023: सर्वपितृ अमावस्या-शनिवार का महासंयोग आज, पितरों को खुश रखने का आखिरी मौका

Operation Ajay: इजरायल से भारतीयों का दूसरा जत्था पहुंचा दिल्ली, तेल अवीव से आए हैं 235 लोग

Weather Update Today: दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हा

Night Shift Duty: क्या आप भी करते हैं नाइट शिफ्ट? Memory Loss का हो सकता है खतरा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article