Chhattisgarh News: कांग्रेस के संकल्प शिविर अभियान की शुरुआत आज से, सीएम समेत ये नेता होंगे शामिल

कांग्रेस चुनावी अभियान की शुरुआत संकल्प शिविर अभियान के जरिए शुरु करने जा रही है और इसकी शुरुआत आज से हो रही है।

CG News: गंगाजल पर 18 प्रतिशत जी. एस. टी लगाने पर सीएम बघेल ने ट्वीट कर कही ये बात

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए अब कांग्रेस पार्टी सक्रिय मोड में आ चुकी है। कांग्रेस चुनावी अभियान की शुरुआत संकल्प शिविर अभियान के जरिए शुरु करने जा रही है और इसकी शुरुआत आज से हो रही है।

सीएम भूपेश बघेल आयोजन में होंगे शामिल

सीएम भूपेश बघेल करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। रायपुर पश्चिम विधानसभा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस आयोजन में सीएम भूपेश बघेल समेत पीसीसी चीफ दीपक बैज और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा संकल्प शिविर में शामिल होंगी। कार्यक्रम की शरुआत दोपहर 12 बजे पं दीनदयाल ऑडिटोरियम में होगी।

राजनीतिक रुप से काफी महत्वपूर्ण है दक्षिण विधानसभा। इस सीट से लगातार 7 बार बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल विधायक रहे है। इसी को देखते हुए सीएम यहां से प्रगति यात्रा की शुरुआत करने जा रहे है।

आज से शुरू होगा कांग्रेस का संकल्प शिविर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी आज से संकल्प यात्रा शुरु करने जा रही है। यह प्रदेश की राजधानी रायपुर से शुरु होगी। यात्रा का मकसद 15 दिनों में 90 विधानसभा को कवर करना होगा। इस यात्रा में सबसे पहले रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग आएंगे। यहां पर पहले संकल्प शिवर लागाया जाएगा।

हर मतदान केंद्र से 10 कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा

बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के इस संकल्प शिविर में पार्टी के करीब 10 हजार कार्यकर्ता पहुंचेगें।  एक विधानसभा क्षेत्र से तीन हजार कार्यकर्ता संकल्प शिविर में भाग लेंगे। इस अभियान में हर पोलिंग बूथ से एक सोशल मीडिया समन्वयक बनाया जाएगा। कांग्रेस पार्टी का सभी संकल्प शिविरों में बूथ प्रबंधन पर फोकस होगा।

झीरम जांच आयोग का कार्यकाल फिर बढ़ा

रायपुर। 25 मई 2013 को सुकमा जिले के झीरम घाटी में माओवादियों ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाई जा रही कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला करके 32 नेताओं और सुरक्षाकर्मियों की नृशंस हत्या की थी।

इस मामले की जांच कर रहे झीरम जांच आयोग का कार्यकाल बढ़ा राज्य सरकार ने एक बार फिर से बढ़ा दिया है। सरकार ने आयोग के कार्यकाल को 6 महीने के लिए आगे बढ़ाया है। आयोग का कार्यकाल 10 अगस्‍त को खत्म हो रहा था। अब कार्यकाल 10 फरवरी 2024 तक के लिए बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़ें:

Aaj ka Rashifal: तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को है धन-योग, मिथुन और कुंभ राशि करेंगे ये काम

OMG 2 Twitter Review: कैसी लगी दर्शकों को अक्षय कुमार की OMG 2? सामने आए पॉजिटिव ट्वीटर रिएक्शन

Air India New Logo: Air India ने पेश किया नया ब्रांड लोगो और डिजाइन, इस साल के अंत तक होंगे ये बड़े बदलाव

Yaariyan 2 Teaser out: लव ट्राइंगल पर बेस्ड हैं फिल्म यारियां 2, धमाकेदार टीजर हुआ आउट

MP Weather Update: सामान्य से कम बारिश ने किसानों की बढ़ाई टेंशन, अगले 5 दिन तक नहीं बारिश के आसार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article