भोपाल। मिशन 2023 की तैयारी में कांग्रेस पूरी ताकत से जुटी है। सत्ता की राह देख रही कांग्रेस इस बार कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। पार्टी ने आने वाले चुनावों को लेकर कार्ययोजना बनाई है। इसके मुताबिक, पूर्व सीएम कमलनाथ चुनाव प्रचार को समय देंगे वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए लगातार उनसे संवाद करेंगे।
रणदीप सुरजेवाला को संगठन की जिम्मेदारी
वहीं कांग्रेस पार्टी के मप्र के चुनाव प्रभारी बनाए गए रणदीप सुरजेवाला को संगठन में रहकर काम करने की जिम्मेदारी मिली है। यानी कि तीनों नेता अब अगल-अलग जगह पर अलग-अलग काम करेंगे। वहीं पार्टी के वरिष्ठ विधायकों को आसपास की सीटों पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं आने वाले कुछ दिनों में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता भी मप्र दौरे पर आ सकते हैं । वहीं कांग्रेस पार्टी अपनी पहली सूची भी जल्द ही जारी करनी वाली है।
कार्यकर्ता महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर
आगामी 25 सितंबर को मप्र दौरे पर आ रहे पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां जोरो पर हैं। पीएम भोपाल के जंबूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने आज सीएम शिवराज जंबूरी मैदान जाएंगे। यहां पर 11 डोम और पांच पार्किंग स्थल तैयार किए जा रहे हैं। बीजेपी का दावार है कि इस महाकुंभ में 10 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें:
MP News: भोपाल में सुबह से झमाझम बारिश, तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम
Tripura News: उड़ते विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, सिरफिरे को किया गया गिरफ्तार
MP News: भैंस के हमले से घायल ग्रामीण की मृत्यु, मालिक के खिलाफ केस दर्ज
DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट?
भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, मप्र चुनाव 2023, मिशन 2023, कमलनाथ, दिग्विजय, सुरजेवाला, Bhopal News, MP News, MP Election 2023, Mission 2023, Kamal Nath, Digvijay, Surjewala