हाइलाइट्स
-
कांग्रेस के धार कैंडिडेट मुवेल नेता प्रतिपक्ष सिंघार से मिले
-
मुवेल ने प्रत्याशी बदलने का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा
-
सिंघार बोले- प्रत्याशी बदलने की कोई बात नहीं
Congress Dhar candidate: मध्य प्रदेश के धार लोकसभा सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी बदलने की अटकलों पर शुक्रवार को विराम लग गया।
धार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल (Congress Dhar candidate) ने आज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से मुलाकात की।
इसके बाद सिंघार ने कहा कि धार सीट से पार्टी प्रत्याशी बदलने (Congress Dhar candidate) की कोई बात नहीं है।
वहीं धार से कांग्रेस प्रत्याशी मुवेल ने प्रत्याशी बदलने की खबरों को बीजेपी की बौखलाहट बताया।
मुवेल बोले- धार के 80 प्रतिशत गांवों का दौरा कर चुका हूं
मीडिया से बातचीत में धार से कांग्रेस प्रत्याशी मुवेल ने कहा कि बीजेपी को जलन हो रही है क्योंकि धार लोकसभा क्षेत्र के 80 प्रतिशत गांवों में मेरा दौरा हो चुका है। जहां तक कार्यालय खोलने की बात है तो ये काम नामांकन पत्र भरने के बाद ही हम करते हैं।
‘धार में बीजेपी बौखलाई हुई है’
धार से कांग्रेस प्रत्याशी बदलने (Congress Dhar candidate) के सवाल पर मुवेल ने कहा, ये सिर्फ और सिर्फ बीजेपी की बौखलाहट है।
हम धार से लोकसभा जीत रहे हैं। मुवेल ने कहा कि मैं कांग्रेस में 15 साल से धरातल पर काम कर रहा हूं। पॉपुलर चेहरा हूं। बीते 15 सालों से एक्टिव हूं। इसलिए धार में कांग्रेस चुनाव जीतेगी।
मुवेल की जगह कन्नौज के नाम की चर्चा थी
गुरुवार को यह चर्चा सामने आई कि धार में कांग्रेस के प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल सक्रिय नहीं हैं।
ऐसे में धार सीट पर कांग्रेस मुवेल (Congress Dhar candidate) की जगह जयस के नेता महेंद्र कन्नौज को चुनाव लड़ा सकती है।
2019 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज ने कांग्रेस नेताओं के समझाने पर नामांकन वापस ले लिया था।
ये खबर भी पढ़ें: MP Lok Sabha Chunav 2024: खजुराहो में वीडी शर्मा की जीत की राह आसान, सपा ने प्रजापति से समर्थन वापस लिया!
हाईकमान ने उमंग से पूछी राय
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से दो दिन पहले धार को लेकर राय ली थी।
उमंग से यह भी पूछा गया कि क्या उम्मीदवार बदलने (Congress Dhar candidate) की जरूरत है?
क्या पार्टी उम्मीदवार बदलती है तो आप चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
बताते हैं कि उमंग ने टिकट बदलने से आलाकमान को इनकार कर दिया है।
अब ऐसा माना जा रहा है कि धार में प्रत्याशी के बदलने (Congress Dhar candidate) की संभावना लगभग खत्म हो गई है।
ये खबर भी पढ़ें: MP Lok Sabha Chunav 2024: खजुराहो में वीडी शर्मा की जीत की राह आसान, सपा ने प्रजापति से समर्थन वापस लिया!
धार में बीजेपी ने सावित्री ठाकुर को मैदान में उतारा
धार सीट पर बीजेपी ने सावित्री ठाकुर को मैदान में उतारा है। वहां मौजूदा सांस्द छतर सिंह दरबार का टिकट काटा गया है।
सावित्री 2014 में धार लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं। सावित्री ने कांग्रेस के उमंग सिंघार को हराया था।
सांसद बनने से पहले सावित्री 2004 से 2009 तक जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यभार भी संभाल चुकी हैं।