Bilaspur:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा तेज, पायलट का आरोप- चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर चुरा रहे वोट

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ यात्रा ने चुनावी माहौल गरमा दिया है। बेलतरा की सभा में सचिन पायलट ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया।

Bilaspur News

Bilaspur News

हाइलाइट्स  

  • सचिन पायलट बोले- बीजेपी वोट चुरा रही

  • बिजली बिल, स्कूल बंद और अस्पताल मुद्दा

  • सिंहदेव बने सचिन के ‘पायलट’

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस समय कांग्रेस की ‘वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा’ चर्चा का केंद्र बनी हुई है। दूसरे दिन की शुरुआत बेलतरा से हुई, जहां पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव खुद गाड़ी चलाते हुए पहुंचे और उनके साथ अगली सीट पर बैठे थे सचिन पायलट (Congress Leader Sachin Pilot)। सभा में कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

सचिन पायलट का बड़ा आरोप

सभा में सचिन पायलट ने कहा कि चुनाव आयोग ने लाखों जिंदा लोगों को मतदाता सूची से “मृतक” घोषित कर दिया और करोड़ों वोटर्स के नाम काट दिए। उनका आरोप था कि चुनाव आयोग और बीजेपी (Election Commission and BJP) ने मिलकर वोट चोरी की साजिश रची है। पायलट ने कहा, “बीजेपी जनता का भरोसा जीतकर नहीं, बल्कि वोट चुराकर सत्ता में आई है।”

[caption id="attachment_896748" align="alignnone" width="965"]Bilaspur News सचिन पायलट[/caption]

बिजली बिल, स्कूल बंद और अस्पतालों की बदहाली पर भी सवाल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने सभा में कहा कि बीजेपी सरकार को जनता की समस्याओं से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि “जहां बिजली का बिल ₹500 आना चाहिए, वहां ₹2000 तक वसूला जा रहा है। 10 हजार से अधिक स्कूल बंद हो चुके हैं और अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है।”

महंत ने PM मोदी को बताया ‘वोट चोर’

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत (Charan Das Mahant) ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो वोट चुराकर राज कर रहा है, उसका नाम है नरेंद्र मोदी।” महंत ने कहा कि लोकतंत्र की पहचान वोट है, और उसकी चोरी जनता के साथ बड़ा अन्याय है।

देवेंद्र यादव बोले- वोट चोरी भाजपा का धंधा बन गया

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी ने वोट चोरी को “धंधा” बना लिया है और इसी वजह से वे लगातार सत्ता में आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक करेगा और वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा।

सिंहदेव बने सचिन के ‘पायलट’

इस सभा का एक दिलचस्प पहलू यह भी रहा कि पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव खुद कार चलाकर बेलतरा पहुंचे। उनके साथ फ्रंट सीट पर बैठे थे सचिन पायलट, जबकि कार में चरणदास महंत, दीपक बैज और ताम्रध्वज साहू भी मौजूद थे। इस दृश्य को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “सिंहदेव बने सचिन के पायलट” कहकर प्रचारित किया।

ये भी पढ़ें:   CG D.El.Ed-B.Ed Admission: डीएलएड-बीएड एडमिशन के पहली लिस्ट में सिर्फ 33% सीटें भरीं, दूसरी मेरिट लिस्ट जल्द होगी जारी 

कांग्रेस का अगला प्लान और जनआंदोलन की रूपरेखा

यात्रा के बाद कांग्रेस तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा में भी जनसभाएं (Public Rallies) और पदयात्रा करेगी। कांग्रेस का दावा है कि उन्होंने मतदाता सूची का परीक्षण कर वोट चोरी के ठोस सबूत जुटाए हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में जनता के सामने रखा जाएगा। साथ ही दिल्ली में करोड़ों लोगों के हस्ताक्षर सौंपकर कांग्रेस ‘वोट चोरी के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान (National Campaign against Vote Theft)’ छेड़ने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें:  Bilaspur Highcourt News: निजी मेडिकल कॉलेजों की 5.5 लाख फीस पर सवाल, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article