Congress Election Manifesto: कांग्रेस ने जारी किया असम विधानसभा चुनाव का ‘पांच गारंटी’ वाला घोषणापत्र

गुवाहाटी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के गुवाहाटी में कांग्रेस कार्यालय में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। राहुल की उन पांच गारंटी की भी चर्चा करी जो उन्होंने शुक्रवार को असम के लोगों को’देते हुए कहा था कि असम में अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो सीएए लागू नहीं होगा और छह घंटे के अंदर चाय श्रमिकों का दैनिक वेतन बढ़ाकर 365 रुपये कर दिया जाएगा। गांधी ने विधानसभा चुनाव के लिये तैयार असम की अपनी यात्रा के पहले दिन चुनावी रैली में कॉलेज के छात्रों, चाय कामगारों समेत सभी वर्ग के लोगों को आश्वासन दिये।
Assam: Congress leader Rahul Gandhi releases party manifesto for #AssamAssemblyElections2021 at party office in Guwahati. pic.twitter.com/gh3UZumn76
— ANI (@ANI) March 20, 2021
Share This