Congress Ramniwas Rawat: एंटी माफिया अभियान पर कांग्रेस नेता बोले, सिर्फ हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हो रही कार्रवाई
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत Congress Ramniwas Rawat ने एंटी माफिया अभियान पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के तहत केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर, मकान और दुकानों को तोड़ने का काम किया जा रहा है। ग्वालियर में मीडिया से बातचीत के दौरान रामनिवास रावत ने ये आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्ष को मिटाने का काम कर रही है। एंटी माफिया अभियान में मिलावटखोरों, अवैध खनन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। रामनिवास रावत का कहना है कि सरकार को असल माफिया देखना है तो मुरैना में देखे, जहां रेत का अवैध खनन हो रहा है। ग्वालियर में भी सिंध नदी में लगातार अवैध उत्खनन जारी है, जिसमें बीजेपी के लोग शामिल हैं, लेकिन उनके खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।