हाइलाइट्स
-
बीजेपी ने धर्मगुरु से मुलाकात कर की चर्चा
-
प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस का प्रदर्शन
-
बलौदाबाजार हिंसा केस को लेकर प्रदर्शन
Baloda Bazar Violence Politics: बलौदाबाजार हिंसा में अब पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। कांग्रेस ने पहले जांच समिति का गठन कर हिंसा की जांच कराई तो बीजेपी भी कहां पीछे रहने वाली थी।
बीजेपी ने भी एक जांच समिति का गठन कर जांच कराना शुरू कर दी। इधर कांग्रेस ने अगला कदम सरकार के खिलाफ आंदोलन का उठाया है।
छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस आज बलौदाबाजार हिंसा (Baloda Bazar Violence Politics) के मामले में धरना प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस ने रायपुर में
कांग्रेस ने रायपुर में राजीव गांधी चौक पर प्रदर्शन शुरू किया है। धरना प्रदर्शन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए हैं।
जहां बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जाएगी।
बलौदाबाजार में विकास उपाध्याय का प्रदर्शन
हिंसा के बाद से बलौदाबाजार में धारा 144 लागू है। जिला प्रशासन ने इसे 20 जून तक बढ़ा भी दिया है।
ऐसे में आज कांग्रेस को बलौदाबाजार में धरना प्रदर्शन न करने को लेकर नोटिस जिला कांग्रेस अध्यक्ष को जारी किया गया था। इसके बाद काली पट्टी मुंह में बांधकर विकास उपाध्याय ने प्रदर्शन किया।
जगह-जगह नाकेबंदी की
छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन (CG Congress Protest) चल रहा है। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए बलौदाबाजार में पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर नाकेबंदी की है।
रायपुर जा रहे नेताओं को यहां जाने से रोका जा रहा है। वहीं जिला कांग्रेस कार्यालय में भी भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।
इतना ही नहीं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को भी बलौदाबाजार के रास्ते पर जाने से पुलिस के द्वारा लोक लिया गया।
जो पकड़ाए बीजेपी से जुड़े ठेकेदार के लोग
रायपुर धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिन तीन लोगों को अरेस्ट किया है।
वे बीजेपी से जुड़े ठेकेदार के मजदूर हैं। उनका आरोप है कि घटना के बाद से पुलिस लोगों को घर-घर घुसकर मार रही है।
वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस (CG Congress Protest) नेताओं पर भी बीजेपी झूठे आरोप लगा रही है। भूपेश ने कहा कि कांग्रेस की मांग है, जो सही दोषी हैं, उन पर कार्रवाई की जाए।
दंगा फैलाने की कोशिश सरकार ने की
वहीं सभा के दौरान पूर्व सीएम ने सीएम विष्णुदेव साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान बलौदाबाजार हिंसा का आरोप भी सरकार पर ही लगा दिया है।
भूपेश ने आरोप लगाया कि दंगा फैलाने की कोशिश सरकार ने की है।
20 जून तक बढ़ी धारा 144
इधर बलौदाबाजार भाटापारा जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही शांति भंग करने वाले लोगों की सूचना देने की भी अपील की है।
प्रशासन ने जिले में धारा-144 को 20 जून तक बढ़ा दिया है। पहले इसे 10 जून से 16 जून की रात 12 बजे तक लागू किया था।
जगह-जगह नाकेबंदी की
छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस (Baloda Bazar Violence Politics) का प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन चल रहा है। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए बलौदाबाजार में पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर नाकेबंदी की है।
रायपुर जा रहे नेताओं को यहां जाने से रोका जा रहा है। वहीं जिला कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) कार्यालय में भी भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।
इतना ही नहीं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को भी बलौदाबाजार के रास्ते पर जाने से पुलिस के द्वारा लोक लिया गया।
रायपुर धरने में पहुंचे पूर्व सीएम बघेल
छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार हिंसा तो अब खत्म हो गई है। बलौदाबाजार में धारा 144 लागू है। इधर कांग्रेस और बीजेपी ने वार पलटवार शुरू कर दिया है। इसी हिंसा के विरोध में पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर धरना कांग्रेस कर रही है। इसी के तहत कांग्रेस ने रायपुर में राजीव गांधी चौक पर प्रदर्शन शुरू किया है। धरना प्रदर्शन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए हैं।
आज दोपहर तक ये थी कांग्रेस की तैयारी
जिलेवार नेताओं को दी जिम्मेदारी
बलौदाबाजार मामले को लेकर कांग्रेस आज प्रदर्शन (Baloda Bazar Violence Politics) करेगी। सभी जिला मुख्यालयों में आज प्रदर्शन किया जाएगा।
इसको लेकर जिलेवार नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। इसके साथ ही कोरिया में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत शामिल होंगे।
इसके अलावा अन्य प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अलग पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
बलौदाबाजार में प्रदर्शन की अनुमति नहीं
बलौदाबाजार में 10 जून को आगजनी और तोड़फोड़ (Baloda Bazar Violence Politics) की घटना हुई थी। इसके विरोध में कांग्रेस 18 जून को प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेगी।
लेकिन बलौदाबाजार में कांग्रेस को प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है। जिले में अभी तक 144 लागू है जो 20 जून तक रहेगी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर को SDM ने धरना प्रदर्शन नहीं करने की सूचना को लेकर नोटिस जारी किया है।
बीजेपी कंट्रोल करने में जुटी
बलौदाबाजार बवाल के बाद बीजेपी डैमेज कंट्रोल (Baloda Bazar Violence Politics) में जुटी है।
इस कड़ी में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा सतनामी समाज के धर्मगुरु जगतगुरु विजय गुरु और उनकी बेटी दीदी प्रियंका गुरु से मिलने उनके घर पहुंचे।
करीब एक घंटे तक चली मुलाकात के दौरान बलौदाबाजार की घटना पर चर्चा हुई। मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उनके पास भी निर्दोष सतनामी समाज के लोगों को पकड़े जाने की सूचना पहुंची थी।
जिसके बाद पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि बेवजह किसी को ना पकड़ा जाए। उन्होंने कहा कि घटना के लिए सतनामी समाज जिम्मेदार नहीं है।
कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने समाज की आड़ में घटना को अंजाम दिया है। सरकार और पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: Buri Nazar ke Upay: कहीं आपके बच्चे को भी तो नहीं लगी बुरी नजर, ऐसे चलेगा पता, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताए ये उपाय
एक घंटे चली विस्तार से चर्चा
बलौदा बाजार (Baloda Bazar Violence Politics) जिले के गिरौधपुरी धाम में जैतखाम में हुई तोड़फोड और उसके बाद भड़की हिंसा से हुए डैमेज को कंट्रोल करने के लिए भाजपा की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें जैतखाम को 15 मई को क्षति पहुंचाई थी। इसकी शिकायत पर सतनामी समाज ने असली दोषियों को अरेस्ट करने की मांग को लेकर 10 जून को बलौदाबाजार में प्रदर्शन किया था, लेकिन भीड़ उग्र हो गई और कलेक्ट्रेट ऑफिस समेत कई वाहनों को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया।
इसी मामले में सोमवार को डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा औऱ पूर्व मंत्री महेश गागड़ा सतनामी समाज के धर्मगुरु जगतगुरु विजय गुरु और उनकी बेटी दिदी प्रियंका गुरु से मिलने पहुंचे थे।
जहां एक घंटे तक मुलाकात के दौरान चर्चा की।