Congress President Election Nomination: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। जिस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए पहले शशि थरूर तो वहीं उसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने नामांकन दाखिल किया है। बताया जा रहा है कि, गांधी फैमिली की पसंद मल्लिकार्जुन खड़गे है जिनका अध्यक्ष बनने की उम्मीदे तेज हो गई है।
ख़ड़गे के 30 प्रस्तावक
आपको बताते चलें कि, खड़गे के नॉमिनेशन के समय कांग्रेस के 30 बड़े नेता मौजूद रहे जिसमें एके एंटनी, अशोक गहलोत, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, अभिषेक मनु सिंघवी,अजय माकन, भूपिंदर हुड्डा, दिग्विजय सिंह, तारिक अनवर, सलमान खुर्शीद, अखिलेश प्रसाद सिंह, दीपेंदर हुड्डा, नारायण सामी, वी वथिलिंगम, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, अविशान पांडे, राजीव शुक्ला, नासिर हुसैन, मनीष तिवारी, रघुवीर सिंह मीणा, धीरज प्रसाद साहू, ताराचंद, पृथ्वीराज चौहान, कमलेश्वर पटेल, मूलचंद मीणा, डॉ. गुंजन, संजय कपूर और विनीत पुनिया के नाम शामिल है।
दिल्ली: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/wHbZQ4V1Hj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2022
शशि थरूर ने कही बात
इस मौके पर नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि, खड़गे साहब का बहुत सम्मान करता हूं। अगर कई लोग नामांकन दाखिल करेंगे तो अच्छी बात है और लोगों को भी विकल्प मिलेगा। मैंने किसी को नीचा दिखाने के लिए ऐसा नहीं किया है। हमें एक साथ काम करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि वे हमारी पार्टी के भीष्म पितामह हैं।
दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने दिल्ली में AICC कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। https://t.co/1aRY9CJd5b pic.twitter.com/5Bn94PZnve
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2022
खड़गे का बयान
यहां पर नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस सांसद और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, मैं उन सभी नेता, कार्यकर्ता, प्रतिनिधी और राज्यों के नेताओं का शुक्रिया करता हूं जो मेरे साथ मेरे नामांकन के समय मौजूद रहे। 17 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे और मुझे उम्मीद है की मैं यह चुनाव जीतूंगा।