Congress President Election : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अब तगड़ा मुकाबला होने वाला है जहां पर नामांंकन पत्र की जांच में केएन त्रिपाठी (KN Tripathi) का नामांकन रद्द हो गया है। जिसके बाद अब तगड़ा मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच होगा।
अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कही बात
आपको बताते चले कि, कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस के दो उम्मीदवार अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़े होंगे. 8 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जा सकता है. आज दो ही प्रत्याशी आमने सामने हैं बाकी तस्वीर 8 तारीख के बाद साफ होगी. कोई नाम वापस नहीं लेता है तो चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी।
इस वजह से बाहर हुए केएन त्रिपाठी
आपको बताते चलें कि, इनमें से स्क्रूटनी कमेटी ने हस्ताक्षर की समस्या के कारण 4 फॉर्म को खारिज कर दिया. केएन त्रिपाठी के फॉर्म को खारिज कर दिया गया क्योंकि यह निर्धारित मानदंडों को पूरा नहीं करता था, इसमें हस्ताक्षर से संबंधित समस्या थी. कांग्रेस अध्यक्ष पद के दो मौजूदा दावेदारों में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर शामिल हैं। आपको बताते चलें कि, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को मतों की गिनती के बाद उसी दिन नतीजा घोषित किया जाएगा।