Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान की प्रक्रिया होंने के बाद वक्त आ चुका है वोटों की गिनती का। आज यानि 19 अक्टूबर को चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी को 24 साल के लंबे अंतराल के बाद गैर-गांधी अध्यक्ष मिलेगा। पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के एक पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया बुधवार सुबह 10 बजे से आरंभ होगी और उसके लिये सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
सोमवार को हुआ था मतदान
बता दें कि बीते सोमवार को कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के अलावा करीब 9500 कांग्रेस प्रतिनिधियों ने मतदान में हिस्सा लिया था। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया था कि करीब 96 प्रतिशत मतदान हुआ। कांग्रेस मुख्यालय समेत लगभग 68 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर चुनाव में उतरे है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीतने में दोनों में से कौन कामयाब हो पाता है। इससे पहले चुनाव को लेकर सोनिया गांधी ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा था, “मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही थी।”
बता दें कि कांग्रेस पार्टी के 137 सालों के इतिहास में यह छठा चुनाव था। इससे पहले 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए थे। यानि पूरे 22 सालों के बाद इस साल 2022 में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए है। वहीं 24 साल बाद गैर-गांधी अध्यक्ष को मिलने जा रहा है।