MP News: कांग्रेस पार्टी निकालेगी राम यात्रा, पटवारी बोले- बीजेपी सरकारों को याद दिलाएंगे संकल्प पत्र के वादे

Bastar Naxal News: बस्तर में इस समय TCOC का दौर जारी है. लंबे वक्त के बाद नक्सलियों ने इस अभियान की शुरुआत की है

MP News: कांग्रेस पार्टी निकालेगी राम यात्रा, पटवारी बोले- बीजेपी सरकारों को याद दिलाएंगे संकल्प पत्र के वादे

हाइलाइट्स

  • जीतू पटवारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • मप्र में पार्टी निकालेगी राम यात्रा
  • सरकारों को याद दिलाएगी किए गए वादे

भोपाल। MP News: मप्र में कांग्रेस पार्टी राम यात्रा निकालेगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने शनिवार को इसका ऐलान किया है। पटवारी ने कहा कि इस यात्रा के जरिए कांग्रेस राज्य सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को किए गए वादे याद दिलाएगी।

जीतू पटवारी बोले अभी यात्रा का समय तय नहीं हुआ है। इस बारे में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम यात्रा के जरिए सरकार को बताएंगे कि किस कदर से मंहगाई बढ़ रही है, प्रत्येक घर में एक नौजवान नौकरी की आस लगाए बैठा है। उन्होंने हम सरकार को याद दिलाएंगे कि युवाओं को रोजगार दिया जाए।

https://twitter.com/INCMP/status/1761306393964143077

बीजेपी ने चुनाव से पहले जो किसानों को बढ़े-बढ़े वादे किए थे उनको पूरा किया जाए। पीसीसी चीफ बोले राम यात्रा सरकार को उसका एजेंडे पूरा कराने के लिए कहेगी, जो बीजेपी ने संकल्प पत्र में कहा था उसे पूरा किया जाए। पटवारी ने कहा अभी तक सकंल्प पत्र के वादो को पूरा नहीं किया गया।

मीडिया से बात करते हुए पटवारी बोले कोर्ट के आदेश के बाद राम मंदिर का दरवाजा तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुलवाया था। बीजेपी की सरकार में राम मंदिर का निर्माण होना अच्छी बात है। धर्म और आस्था व्यक्तिगत विषय है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article