MP Indore News: लाइट जाने से खुद दरवाजा हुआ लॉक, कांग्रेस नेता की मौत, जानें स्मार्ट लॉक के फायदे और नुकसान

MP Indore News: लाइट जाने से खुद दरवाजा हुआ लॉक, कांग्रेस नेता की मौत, जानें स्मार्ट लॉक के फायदे और नुकसान congress-neta-pravesh-agrawal-case update smart-lock-knowledge-mp-indore-news-pds

MP Indore News: लाइट जाने से खुद दरवाजा हुआ लॉक, कांग्रेस नेता की मौत, जानें स्मार्ट लॉक के फायदे और नुकसान

MP Indore News: इंदौर के एबी रोड स्थित महिंद्रा शोरूम के पेंट हाउस में गुरुवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब 5:20 बजे लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में महिंद्रा शोरूम संचालक और कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल (43) की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि आग पूजाघर में जल रही अखंड ज्योत और शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

सो रहा था परिवार 

आग लगने के समय परिवार घर में सो रहा था। अचानक धुआं भरने पर जब सब जागे, तब तक स्थिति बेकाबू हो चुकी थी। आग बढ़ने के साथ ही लाइट चली गई और स्मार्ट लॉक ऑटोमेटिक लॉक हो गया, जिससे परिवार के सदस्य कमरे में फंस गए। प्रवेश अग्रवाल ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी पत्नी श्वेता और छोटी बेटी मायरा को किसी तरह बाहर निकाल दिया, लेकिन बड़ी बेटी सौम्या (16) भीतर ही रह गई।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1981626038472904802

बेटी को बचाने के लिए वे खुद धुएं के बीच अंदर घुस गए और दरवाजा तोड़कर उसे डाइनिंग एरिया तक ले आए, लेकिन वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। दम घुटने से उनकी मौत हो गई। सौम्या को सहयोगियों की मदद से बाहर निकाला गया। उसकी तबीयत बिगड़ी थी, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है।

पुलिस के अनुसार, टीआई तारेश सोनी ने बताया कि मौके पर आग बुझाने का प्रयास किया गया, मगर तब तक काफी नुकसान हो चुका था। अग्रवाल की पत्नी और छोटी बेटी के कपड़े भी धुएं से काले पड़ गए थे। सांस लेने में तकलीफ होने के बावजूद श्वेता खुद कार चलाकर बेटी को अस्पताल लेकर गईं।

बेटियों से अटूट लगाव

प्रवेश अग्रवाल अपनी बेटियों से बेहद लगाव रखते थे। घरवालों के मुताबिक, वे हर सुबह दोनों बेटियों के पैर छूकर दिन की शुरुआत करते थे। कांग्रेस नेता शैलेष गर्ग ने बताया कि वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी थे और उनकी कोर टीम में शामिल थे। उनका परिवार मूल रूप से देवास से जुड़ा है। उनके इंदौर, भोपाल, रतलाम और ग्वालियर में महिंद्रा शोरूम हैं। परिवार में चार भाई और एक बहन हैं।

तकनीक के साथ सतर्कता भी जरूरी

अब कई घरों में पारंपरिक तालों की जगह स्मार्ट लॉक सिस्टम लगाए जा रहे हैं। ये सुरक्षा के लिहाज से आधुनिक हैं, पर आपात स्थिति में खतरनाक साबित हो सकते हैं।

स्मार्ट लॉक के फायदे:

चोरी या अनधिकृत प्रवेश की संभावना बेहद कम।

पासवर्ड, फिंगरप्रिंट या मोबाइल ऐप से नियंत्रण।

संभावित खतरे:

बिजली या बैटरी पर निर्भरता।

नेटवर्क फेल या सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के कारण ऑटो लॉक होने की आशंका।

आपात स्थिति में बाहर निकलना मुश्किल।

सावधानी के उपाय:

हर स्मार्ट लॉक में मौजूद मैनुअल की-होल का स्थान पहले से जानें।

सर्विस टीम का कॉन्टैक्ट नंबर घर में स्पष्ट रूप से रखें।

घर में फायर अलार्म और डिटेक्टर जरूर लगाएं।

सिस्टम को इनवर्टर या बैकअप बैटरी से कनेक्ट करें।

परिवार के सभी सदस्यों को आपातकालीन प्रक्रिया सिखाएं।

घर में एक छोटा सेफ्टी हथौड़ा जरूर रखें।

यह भी पढ़ें: इंदौर PG स्टूडेंट का आरोप: प्रताड़ना से 22 KG कम हुआ वजन, OT से बेदखल करने दी धमकी, 4 सीनियर डॉक्टर्स की NARC में शिकायत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article