Congress विधायक के बेटे का निधन, सीएम ने जताया दुख

Congress विधायक के बेटे का निधन, सीएम ने जताया दुख, Congress MLA's son passed away, CM expressed grief

Congress विधायक के बेटे का निधन, सीएम ने जताया दुख

रायपुर। कांग्रेस विधायक के बेटे का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। 20 फरवरी को सड़क हादसे का शिकार होने पर विधायक के बेटे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया। खैरागढ़ की विधायक यशोदा वर्मा के बेटे प्रवीण वर्मा के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि - "खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा एवं कांग्रेस नेता श्री नीलांबर वर्मा के पुत्र प्रवीण वर्मा के निधन का समाचार दुखद है। एक सड़क दुर्घटना के बाद वह लंबे समय से अस्पताल में जंग लड़ रहे थे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे। ॐ शांति:"

कांग्रेस नेता थे प्रवीण वर्मा

बता दें कि खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के प्रवीण वर्मा कांग्रेस में सक्रिय नेता थे। एक भीषण सड़क हादसे का शिकार होने के बाद उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन एक माह से भी ज्यादा समय तक चले इलाज के बाद उन्होंने सोमवार को दम तोड़ दिया।

धमतरी-कांकेर रोड पर हुआ था हादसा

बात दें की 21 फरवरी को प्रवीण वर्मा की कार धमतरी-कांकेर रोड पर दुर्घटना का शिकार होते हुए करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी। प्रवीण अपने दोस्त और ड्राईवर के साथ जगदलपुर के लिए रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में मोड़ पर ट्रक को ओवरटेक करते वक्त उनकी कार हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article