भोपाल। प्रदेश में लगातार कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस विधायक विधायक जीतू पटवारी और पीसी शर्मा राजधानी के मिंटो हॉल के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठे हैं। इन नेताओं के साथ कांग्रेस के कुणाल शर्मा भी मौजूद हैं। इन कांग्रेसियों का कहना है कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बिगड़ती जा रही हैं। इस तरफ सरकार का ध्यान नहीं हैं। इन नेताओं ने कहा कि हम सरकार का ध्यान प्रदेश की खस्ता पड़ी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तरफ खींचना चाहते हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना महामारी लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के बताई जानकारी के अनुसार 24 घंटे में 8998 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं 40 लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ा है। कोरोना के मामलों में मप्र में यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले इंदौर से आए हैं। यहां मंगलवार को 1552 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद राजधानी संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां 1456 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद ग्वालियर में 576 और जबलपुर में 552 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 19.3% हो गया है। यह सोमवार को 16.9% था। अब मंगलवार के दिन हर 100 टेस्ट में से 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। संक्रमण के इस रेट ने सरकारी की भी नींद उड़ा रखी है।