छिंदवाड़ा: कांग्रेस विधायक के खेत पर आबकारी विभाग ने मारा छापा, 3 घंटे तक चली छानबीन के बाद खाली हाथ लौटी टीम। विधायक नीलेश उइके के खेत पर कल हुई सर्चिंग थी, आबकारी विभाग को शराब रखने की सूचना मिली थी, अब पांढुर्ना विधायक का बीजेपी पर आरोप है हार के डर से बौखलाई बीजेपी। ‘दबाव की राजनीति कर रही है बीजेपी’, कार्रवाई से आदिवासियों का हुआ अपमान: कांग्रेस।