हाइलाइट्स
-
पटवारी की सलाह के बाद पति-पत्नी के बीच बने ऐसे हालात
-
पति ने 19 अप्रैत तक पत्नी को अपने घर से दूर रहने को कहा
-
MLA पत्नी पार्टी तो पति अपने लिए क्षेत्र में कर रहा प्रचार
Balaghat News: एमपी अजब है, एमपी गजब है। यह बात बालाघाट में भी सार्थक होती दिख रही है। बालाघाट लोकसभा सीट से बीएसपी से उम्मीदवार पति ने अपनी पत्नी को घर आने से मना कर दिया है। पत्नी अपने पति उम्मीदवार का प्रचार करने की वजाय कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार कर रही हैं। इससे पति आक्रोशित हैं।
बता दें कि पत्नी कांग्रेस से विधायक हैं और बीएसपी ने पति को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद से घर के अंदर ही राजनीतिक धर्मसंकट खड़ा हो गया है। दोनों ही पति-पत्नी अब एक दूसरे के खिलाफ राजनीतिक रूप से विरोधी हो गए हैं।
पति-पत्नी में चुनावी जंग
लोकसभा चुनाव मध्य प्रदेश में अपने शबाब पर है। इधर बालाघाट (Balaghat News) में चुनावी राजनीति शुरू हो गई है। पति-पत्नी के रिश्ते पर चुनाव भारी पड़ रहा है।
दोनों के बीच चुनावी जंग शुरू हो गई है। बसपा नेता पति ने अपनी पत्नी (husband-wife controversy) और कांग्रेस नेता को धमकी दे डाली है।
पति ने कहा कि चुनाव प्रचार तक या तो घर में मैं रहूंगा या तुम रहोगी।
अजीब द्वंद में विधायक पत्नी
लोकसभा चुनाव में पति (husband-wife controversy) को बीएसपी से टिकट मिलने के बाद वे प्रत्याशी हैं और मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं।
इधर पत्नी अनुभा मुंजारे कांग्रेस से विधायक हैं। अनुभा मुंजारे अपनी पार्टी कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही हैं।
इस पर पति और बीएसपी प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने पत्नी से कहा कि यदि आप कांग्रेस का प्रचार कर रही हैं तो घर से दूर रहें, चुनाव तक घर को छोड़ दें। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो मैं घर छोड़ दूंगा।
गौरीशंकर बिसेन को हराया
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की पत्नी (husband-wife controversy) अनुभा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुई थीं। इसके बाद अनुभा मुंजारे को कांग्रेस से विधायक का टिकट भी मिल गया।
अनुभा मुंजारे ने बीजेपी के द्दावर नेता गौरीशंकर बिसेन को हराया। अनुभा मुंजारे लोकसभा चुनाव के लिए इस समय कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सरसवार के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav: कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने 3 बार के विधायक को बताया गद्दार, जनता से कहा क्या आप उन्हें माफ करेंगे?
जीतू पटवारी ने कही थी ये बात
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का पिछले दिनों बालाघाट (Balaghat News) दौरा था। इस दौरान उन्होंने विधायक अनुभा मुंजारे से कहा था कि वे उनके पति से कहें कि लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस का साथ दें।
जब टिकट का वितरण किया था तो आपके नाम पर भी विचार किया था। इस सलाह के बाद से बीएसपी प्रत्याशी ने अपनी पत्नी से 19 अप्रैल तक घर से दूर रहने के लिए कहा है।
इस दौरान पत्नी से कहा है कि वह अपनी बहन या किसी अलग घर में चली जाएं। वहां से कांग्रेस का प्रचार करें। मेरे घर से कांग्रेस का प्रचार ना करें।