भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण ने लोगों में दहशत फैला रखी है। यहां लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। तमाम प्रयासों के बावजूद भी कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। अस्पतालों में मरीज पटे पड़े हैं। इसी को देखते हुए भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने अपनी विधायक निधि से मप्र शासन को 10 लाख रुपए दिए हैं। यह पैसा प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए खर्च किया जाएगा। इस पैसे से रेमडेसिविर, ऑक्सीजन, और सैनिटाइजर खरीदा जाएगा।
शर्मा ने कहा कि इस पैसे को कोरोना के रोकथाम में खर्च किया जाएगा। महामारी के इस भयानक दौर में हमें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। बता दें कि मप्र में कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है। प्रदेश में बुधवार को 9,720 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 51 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। बुधवार को इतनी संख्या में संक्रमित मरीजों और मृतकों का रिकॉर्ड आंकड़ा सामने आया है। वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 4312 हो गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के 25 शहरों में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। गौरतलब है कि सरकार लगातार संक्रमण रोकने की दिशा में काम कर रही है। सीएम शिवराज सिंह कोरोना के रोकथाम को लेकर बैठकें ले रहे हैं।