बंसल न्यूज का PODCAST, Podcast With नितेंद्र सिंह राठौर, पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक हैं राठौर, पिताजी से बहुत कुछ सीखने को मिला, नेता पुत्र के नाते लोगों से मिलता रहा , पिता के निधन के बाद मिली जिम्मेदारी, उप चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत लगाई, संघर्ष के दौर में पार्टी का साथ देना जरुरी, संघर्ष के बाद मिली सफलता का आनंद अलग, मैं कार्यकर्ताओं के हौसले से चुनाव जीता, राहुल गांधीजी युवाओं को दे रहे जिम्मेदारी, संघर्ष करने वाले का पार्टी को ध्यान रखना चाहिए, पिताजी ने भी पार्टी का साथ कभी नहीं छोड़ा, षडयंत्र-संघर्ष से निकलकर आगे बढ़ने में आनंद, जनता और कार्यकर्ता के लिए प्रयास करना जरुरी, सरकार को टूरिज्म के क्षेत्र में करना चाहिए काम, सरकार को कमेटी बनाकर लेना चाहिए सुझाव, आज टूरिज्म के नाम पर राज कर रहा राजस्थान