रामनिवास रावत को हराने वाले विधायक की बढ़ी मुश्किलें: हाईकोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Congress MLA Mukesh Malhotra Notice: रामनिवास रावत को हराने वाले विधायक की बढ़ी मुश्किलें: हाईकोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी कर मांगा जवाब

रामनिवास रावत को हराने वाले विधायक की बढ़ी मुश्किलें: हाईकोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Congress MLA Mukesh Malhotra Notice: विजयपुर उपचुनाव में मंत्री को हराने वाले विधायक मुकेश मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। ग्वालियर हाईकोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपने आपराधिक मामलों की जानकारी छुपाई। इस संबंध में कोर्ट ने उनसे जवाब मांगा है और उपचुनाव को शून्य घोषित करने की मांग भी की गई है।

झूठा शपथ पत्र देने के मामले में नोटिस

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा के खिलाफ झूठा शपथ पत्र देने के मामले में पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। रामनिवास रावत ने ग्वालियर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के समक्ष यह आरोप लगाया है कि विधायक मुकेश मल्होत्रा ने उपचुनाव के दौरान अपने शपथ पत्र में खुद पर दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी छुपाई। याचिका में यह भी कहा गया है कि विधायक ने छह महीने की जेल की सजा सहित कई अपराधों से जुड़ी अहम जानकारी छुपाई है।

रावत ने की उपचुनाव को शून्य घोषित करने की मांग

पूर्व मंत्री रामनिवास रावत की याचिका पर सुनवाई करते हुए ग्वालियर हाईकोर्ट ने विजयपुर से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा समेत उपचुनाव में खड़े हुए 11 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सभी उम्मीदवारों से तीन हफ्तों के भीतर जवाब मांगा है। रामनिवास रावत ने अपनी याचिका में इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन बताते हुए हाईकोर्ट से विजयपुर उपचुनाव को शून्य घोषित करने की मांग की है।

हार के बाद रावत ने लगाई थी याचिका

विजयपुर में पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव हुआ था। इस उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए गए थे। चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने रामनिवास रावत को 7 हजार वोटों से हराया था। इस हार के बाद ही रामनिवास रावत ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

यह भी पढ़ें: MP के चार IPS अफसरों को प्रेसिडेंट मेडल: पुलिस-होमगार्ड के 17 अधिकारियों-कर्मचारियों को मेरिटोरियस सर्विस अवॉर्ड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article