कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस को दी नसीहत,बोले -हमारी चुप्पी हमें बदनाम करेगी

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस को नसीहत दी है। लक्ष्मण सिंह ने नसीहत देते लिखा कि कांग्रेस पार्टी को ड्रग माफिया के खिलाफ खुलकर बोलना चाहिए। इस मुद्दे को हमने घोषणा-पत्र में भी शामिल किया था। हमारी चुप्पी हमें बदनाम करेगी। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह कई बार कांग्रेस को नसीहत दे चुके है।
वोट नहीं मिलेंगे
इसके पहले विधायक लक्ष्मण सिंह भगवाकरण को लेकर अपनी ही पार्टी को घेरा था। उन्होंने कहा था- हम तो गांधीवादी हैं। मंदिर जाने से लेकर पूजा तक करने के लिए भगवा पहना चाहिए, लेकिन जनता के बीच तो असली मुद्दों के साथ ही जाना होगा।
कांग्रेस पार्टी को ड्रग माफिया के खिलाफ खुल कर बोलना चाहिए।इस मुद्दे को हमारे घोषणा पत्र में भी हमने बहुत विचार विमर्श के बाद शामिल किया था। हमारी चुप्पी हमें बदनाम करेगी।@OfficeOfKNath @INCMP
— lakshman singh (@laxmanragho) September 17, 2020
कांग्रेसियों के राम भक्ति दिखाने और शुद्धीकरण जैसे मामलों से नुकसान ही होगा, वोट नहीं मिलेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई नेताओं ने 5 अगस्त के दिन घर पर सुंदरकांड और हवन आदि किए थे। इस दौरान कमलनाथ ने भगवा कपड़े धारण किए थे।