भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी अपने प्रचंड दौर में है। कोरोना संक्रमण के कारण गरीब से लेकर अमीर और जनता से लेकर जनप्रतिनिधि सभी चपेट में आ रहे हैं। गुरुवार को झाबुआ कांग्रेस विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया के भाई सुरसिंह भूरिया का निधन हो गया है। सुरसिंह पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। गुरुवार को उनका निधन हो गया है। कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “झाबुआ विधायक श्री कांतिलाल भूरिया जी के भाई श्री सुरसिंह भूरिया जी के निधन का दुखद समाचार मिला है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने शक्ति दें। विनम्र श्रद्धांजलि।”
मप्र में कोरोना के बिगड़ते हालात…
बता दें कि मप्र में कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है। प्रदेश में बुधवार को 9,720 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 51 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। बुधवार को इतनी संख्या में संक्रमित मरीजों और मृतकों का रिकॉर्ड आंकड़ा सामने आया है। वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 4312 हो गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के 25 शहरों में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। गौरतलब है कि सरकार लगातार संक्रमण रोकने की दिशा में काम कर रही है। सीएम शिवराज सिंह कोरोना के रोकथाम को लेकर बैठकें ले रहे हैं।