हाइलाइट्स
-
कांग्रेस और विधायक पद से दिया इस्तीफा
-
तीन बार अमरवाड़ा से विधायक रहे शाह
-
हर्रई नपं पूर्व अध्यक्ष ने भी ज्वाइन की BJP
Congress MLA Join BJP: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा फोकस छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर है।
इसी सीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कांग्रेस में सेंधमारी कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है।
LokSabha Elections: कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, ये MLA हुए BJP में शामिल#LokSabhaElections2024 #LokSabhaElections #Elections2024 #BJP4MP #INCMP #Congress pic.twitter.com/lxVgEfP2Vg
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 29, 2024
आज फिर छिंदवाड़ा जिले के ही कांग्रेस विधायक (Congress MLA Join BJP) और कमलनाथ के करीबी कमलेश शाह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली है।
छिंदवाड़ा (Chindwara News) जिले की अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह अपनी पत्नी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सीएम हाउस पहुंचे, जहां सीएम डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
शाह तीन बार के विधायक हैं
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि शाह तीन बार के विधायक (Congress MLA Join BJP) हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से जुड़े हुए हैं। बीजेपी परिवार में कमलेश शाह का स्वागत है।
इस मौके पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे। बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी नेता कमलेश शाह कांग्रेस से अमरवाड़ा सीट से विधायक तीन बार विधायक चुने गए हैं।
उनके विधानसभा क्षेत्र में कमलनाथ के द्वारा विधानसभा चुनाव में भी काफी सहयोग किया गया था।
विधायक पद से दिया इस्तीफा
अमरवाड़ा विधायक ने बीजेपी ज्वाइन करने से पहले कांग्रेस (Congress MLA Join BJP) पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया।
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के सिंबल से चुने जाने के चलते विधायक के पद से ही इस्तीफा दे दिया है।
इस मौके पर विधायक शाह ने कहा कि कांग्रेस में रहकर जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास कराना संभव नहीं था।
बीजेपी की रीति-नीति से प्रभावित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
इन्होंने भी ज्वाइन की भाजपा
मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने सीएम हाउस में शाह को पार्टी का दुपट्टा उढाकर भाजपा में स्वागत (Congress MLA Join BJP) किया।
विधायक के साथ हर्रई की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष माधवी शाह, जिला पंचायत सदस्य केशर नेताम ने भी भाजपा ज्वाइन की है।
ये खबर भी पढ़ें: MP Politics: नीलेश अवस्थी के BJP ज्वाइन करने पर अजय विश्नोई ने लगाए गंभीर आरोप। MP News
ये रणनीति पर काम कर रही BJP
कमलनाथ (Kamal Nath) का गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara Congress) में बीजेपी और सीएम डॉ. मोहन यादव की रणनीति काम कर रही है।
कांग्रेस को लगातार छिंदवाड़ा जिले में झटके पे झटका लग रहा है। कांग्रेस और कमलनाथ छिंदवाड़ा में कमजोर हो रहे हैं।
मिशन 29 में सबसे अहम सीट छिंदवाड़ा को ही बीजेपी मान रही है, जहां से कमलनाथ के बेटे व वर्तमान सांसद नकुलनाथ को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है।
बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं का इसी सीट पर फोकस है। यहां अमरवाड़ा विधायक को बीजेपी में शामिल करने और कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना का समर्थन हालिस करने में बीजेपी ने बड़ी सफलता हासिल की है।
यही सफलता कांग्रेस को छिंदवाड़ा में कमजोर कर रही है।