हाइलाइट्स
-
सचेतक बनाए जा सकते हैं मंडावी
-
बस्तर को साधने की होगी कोशिश
-
दिल्ली से जल्द मिलेगी हरी झंटी
CG Assembly Deputy Leader of Opposition: छत्तीसगढ़ में उपनेता प्रतिपक्ष को लेकर हलचल तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में इसको लेकर उठापटक शुरू हो गई है। बस्तर से कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल को उपनेता प्रतिपक्ष (CG Assembly Deputy Leader of Opposition) बनाया जा सकता है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रस्ताव दिल्ली हाईकमान को भेजा है। जहां से हरी झंडी मिलने के बाद डिप्टी अपोजिशन लीडर लखेश्वर बघेल को बना दिया जाएगा।
पिछले दिनों कांग्रेस विधायक दल की दो बैठकें आयोजित की गई थी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई थी। यह बैठक विधानसभा के मानसून सत्र से पहले आयोजित की गई थी।
जिसमें विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष (CG Assembly Deputy Leader of Opposition) को लेकर भी चर्चा की गई थी। जिसमें लखेश्वर बघेल के नाम को लेकर सहमति बनी थी। लखेश्वर बघेल को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है।
प्रस्ताव पर जल्द मिल सकती है हरी झंडी
बैठक के बाद सर्व सम्मति से लखेश्वर बघेल का नाम उपनेता प्रतिपक्ष (CG Assembly Deputy Leader of Opposition) के लिए चुनकर इसका प्रस्ताव दिल्ली हाईकमान भेजा गया है। दिल्ली से जल्द ही हरी झंडी मिल सकती है। दिल्ली की हरी झंडी के बाद उनकी नियुक्ति कर दी जाएगी।
बस्तर को साधने की कोशिश
बस्तर से लखेश्वर बघेल लगातार तीसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं। वे प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की लिस्ट में शामिल है। इसी के चलते उन पर भरोसा जताया है। वहीं लखेश्वर को उपनेता प्रतिपक्ष (CG Assembly Deputy Leader of Opposition) बनाकर कांग्रेस पूरे बस्तर को साधने की कोशिश कर रही है। वहीं इसी से बस्तर के आदिवासियों को भी साधा जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: Raksha Bandhan में महतारी को CM की सौगात, आज जारी करेंगे CM महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त
मंडावी बन सकते हैं सचेतक
लखेश्वर के साथ ही विक्रम मंडावी सचेतक बनाए जा सकते हैं। विक्रम मंडावी के नाम की चर्चा कांग्रेस में चल रही है। इसको लेकर भी पिछली बैठकों में चर्चा की गई थी। सचेतक को लेकर भी जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है। बता दें कि सचेतक वह पद है, जो कि उस दल में अनुशासन बनाए रखने के लिए उत्तरदायी होता है।