कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव: विधानसभा घेराव के 13 साल पुराने केस में हुए रायपुर कोर्ट में पेश, 15 जनवरी को फिर सुनवाई

Congress MLA Devendra Yadav: जेल में दाढ़ी बढ़ा रहे देवेंद्र यादव, विधानसभा घेराव के 13 साल पुराने केस में हुए रायपुर कोर्ट में पेश, तारीख बढ़ी

Congress MLA Devendra Yadav

Congress MLA Devendra Yadav: बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव रायपुर जेल में बंद हैं। सोमवार को देवेंद्र यादव को 13 साल पुराने एक मामले में रायपुर अदालत में पेश किया गया। मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा के घेराव से जुड़ा है। इस केस में अब 15 जनवरी की तारीख लगी है।

इस दौरान खास बात यह रही कि अक्सर क्लीनशेप रहने वाल विधायक देवेंद्र यादव की दाढ़ी बढ़ी हुई थी। उन्होंने इस मौके पर अपने समर्थकों से बातचीत भी और फिर पुलिस उन्हें जेल ले गई।

कोर्ट में पेशी के दौरान अपने समर्थकों से मिले

जानकारी के मुताबिक इस केस में अब तक विधायक देवेंद्र यादव को राहत नहीं मिली है। सोमवार को पेशी के दौरान अदालत में देवेंद्र ने अपनी उपस्थिति के साइन किए। इसके बाद उन्हें पुलिस जेल लेकर चली गई। कोर्ट में अपने कुछ समर्थकों से देवेंद्र ने मुलाकात की।

अमूमन क्लीन शेव लुक में रहने वाले कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव जेल में शेविंग नहीं कर रहे। इस वजह से आज वे बढ़ी हुई दाढ़ी में दिखाई दिए।

बीजेपी सरकार के खिलाफ 2010 में किया था विरोध

कुछ स्थानीय मुद्दों को लेकर देवेंद्र यादव ने साल 2010 में रायपुर में विधानसभा भवन का घेराव किया था। रायपुर पुलिस के साथ झूमाझटकी हुई थी। पुलिस ने इस आंदोलन की वजह से देवेंद्र पर केस दर्ज किया था। हालांकि, तब वो विधायक नहीं थे। मगर अब तक ये मामला जारी है।

बलौदाबाजार हिंसा केस में SC में याचिका दायर

गौरतलब है कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र जेल में हैं। इस केस में जमानत के लिए याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। फिलहाल, देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से तारीख मिलने का इंतजार है, जब केस में सुनवाई शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ तातापानी महोत्‍सव: 100 साल पुराना फेस्टिवल कल से; MP, उत्‍तर प्रदेश और झारखंड से आएंगे लाखों श्रद्धालु

17 अगस्त से हैं जेल में

बलौदा बाजार में मई के महीने में सतनामी समाज ने जैतखाम तोड़े जाने का विरोध करते हुए SP-कलेक्टर दफ्तर में आग लगा दी गई थी। इससे जुड़ी सभा में देवेंद्र यादव पहुंचे थे, इसी मामले में देवेंद्र जेल में हैं। बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को भिलाई से देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया था। उन पर हिंसा भड़काने का इल्जाम है।

ये भी पढ़ें: CGPSC घोटाला: टामन के बेटे-भतीजे को जेल, कोर्ट ने गोयल के बेटे-बहू समेत 5 लोगों की रिमांड बढ़ाई, शशांक-भूमिका DC-CSP

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article