Congress Leader Passed Away: कांग्रेस विधायक भूरिया का कोरोना से निधन, 15 दिनों तक इलाज के बाद अस्पताल में तोड़ा दम

अलीराजपुर। प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना अपने प्रचंड दौर में है। सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना सैकड़ों लोग कोरोना के दंश से काल के गाल में समा रहे हैं। आम से लेकर खास तक सभी लोग कोरोना की चपेट में हैं। प्रदेश के अलीराजपुर जिले में भी कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का निधन का हो गया है। पिछले दिनों वह कोरोना संक्रमित हो गईं थी।
इसके बाद उन्हें इलाज के लिए इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। करीब 15 दिनों के इलाज के बाद भूरिया ने दम तोड़ दिया। कलावती भूरिया कांग्रेस की बड़ी महिला नेता थी। वह अलीराजपुर विधानसभा सीट से 2018 में कांग्रेस की तरफ से विधायक बनीं थीं। इससे पहले भी वह झाबुआ जिला पंचायत से चार बार अध्यक्ष रह चुकीं हैं।