कांग्रेस विधायक अजय टंडन ने ली शपथ, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दिलवाई शपथ

कांग्रेस विधायक अजय टंडन ने ली शपथ, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दिलवाई शपथ

कांग्रेस विधायक अजय टंडन ने ली शपथ, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दिलवाई शपथ

दमोह: मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर हाल ही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है। उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी को उपचुनाव में पराजित किया है। नवनिर्वाचित विधायक अजय टंडन ने आज विधानसभा की सदस्यता ले ली है। मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बता दें कि, मध्य प्रदेश की 230 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी के 126 विधायक हैं, जबकि अजय टंडन की जीत के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की सदस्य संख्या बढ़कर 95 हो गई है। इनके अलावा बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय विधायक हैं।

पहली बार विधायक बने हैं अजय टंडन

अजय टंडन पहली बार कांग्रेस की तरफ से उपचुनाव जीते हैं। गौरतलब है कि बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी को 17 हजार 89 वोटों से हराया है। इससे पहले भी अजय टंडन दो बार कांग्रेस की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन पहले दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article