Congress Manifesto: अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी दफ्तर में सुबह 11:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस किया। 5 न्याय और 25 गारंटी वाला कांग्रेस ने आज खेला आखिरी दांव। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया है ।
LIVE: Congress party Manifesto launch for 2024 Lok Sabha elections | Haath Badlega Halaat https://t.co/QqE0551ssj
— Congress (@INCIndia) April 5, 2024
घोषणा पत्र में पार्टी पांच न्याय में 25 गारंटियों के वादे के साथ कई वादे करने की तैयारी कर रही है। घोषणा पत्र के वादों को मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए पार्टी बुधवार को ही घर-घर अभियान शुरू कर चुकी है। इसके तहत पार्टी ने आठ करोड़ घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।
Congress Party manifesto: Congress will ensure that, like every citizen, minorities have the freedom of choice of dress, food, language and personal laws. We will encourage reform of personal laws. Such reform must be undertaken with the participation and consent of the… pic.twitter.com/Os8C0CuWcr
— ANI (@ANI) April 5, 2024
अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी दफ्तर में सुबह 11:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, 5 न्याय और 25 गारंटी वाला कांग्रेस आज खेलेगी आखिरी दांव ।
जानें क्या है 5 न्याय, 25 गारंटी
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ का वादा किया है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया गया।
कांग्रेस के अनुसार, घोषणापत्र में पार्टी के पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- को शामिल किया गया है।
कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ की बड़ी बातें
CONGRESS MANIFESTO: हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी ऐपरेंटिसशिप के साथ हो जाएगी पक्की @INCIndia #CongressNEWS #CongressManifesto #Congress pic.twitter.com/2jXW69xG0Z
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 5, 2024
महिलाओं को साल में 1 लाख रुपए
जातियों और उपजातियों और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की गणना के लिए एक राष्ट्रव्यापी सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना आयोजित की जाएगी. आंकड़ों के आधार पर सकारात्मक कार्रवाई के एजेंडे को मजबूत किया जाएगा.
एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत का कैप हटाएगी .
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत का आरक्षण बिना किसी भेदभाव के सभी जातियों और समुदायों के लिए लागू किया जाएगा.
एक साल के अंदर एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षित पदों की सभी बैकलॉग रिक्तियों पर भर्ती.
कांग्रेस सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में नियमित नौकरियों की संविदा व्यवस्था को खत्म कर देगी.
घर-निर्माण, व्यवसाय शुरू करने और संपत्ति खरीदने के लिए एससी और एसटी को संस्थागत ऋण बढ़ाया जाएगा.
भूमि सीमा अधिनियम के तहत गरीबों को सरकारी भूमि और अधिशेष भूमि के वितरण की निगरानी के लिए एक प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी.
एससी और एसटी समुदायों से संबंधित ठेकेदारों को ज्यादा सार्वजनिक कार्य कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए पब्लिक खरीद पॉलिसी का दायरा बढ़ाया जाएगा.
ओबीसी, एससी और एसटी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की धनराशि दोगुनी की जाएगी, खासकर हाइयर एजुकेशन के लिए. एससी और एसटी छात्रों को विदेश में पढ़ने में सहायता और उनके लिए
पीएचडी करने के लिए स्कॉलरशिप की संख्या दोगुनी की जाएगी.
गरीबों, एससी और एसटी छात्रों के लिए आवासीय विद्यालयों का एक नेटवर्क बनाया जाएगा और इसे हर ब्लॉक तक बढ़ाया जाएगा.
महिलाओं को साल में 1 लाख रुपए की घोषणा
कांग्रेस ने प्रत्येक गरीब भारतीय परिवार को बिना शर्त नकद हस्तांतरण के रूप में 1 लाख रुपये हर साल देने के लिए महालक्ष्मी योजना शुरू करेगी। कांग्रेस के न्याय पत्र में कहा गया है कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो खाली पड़े 30 लाख पदों की भर्ती की जाएगी।
गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख रुपए सालाना दिया जाएगा। जाति जनगणना होगी, MSP पर कानून बनेगा। घोषणापत्र में मनरेगा मजदूरी 400 रुपए, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने और PMLA कानून में बदलाव का ऐलान किया गया है। साथ ही सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की भी बात कही गई है।
नौकरियों में मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण
कांग्रेस 2025 से महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की आधी (50 प्रतिशत) नौकरियां आरक्षित करेगी। कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि उच्च पदों जैसे, न्यायाधीशों, सरकार के सचिवों, उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों, कानून अधिकारियों और बोर्ड के निदेशकों पर अधिक महिलाओं की नियुक्ति हो।
आरक्षण पर 50% का कैप हटेगा
कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और गरीब सामान्य वर्ग को मिलने वाले आरक्षण पर 50% का कैप हटाएगी। कांग्रेस अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सभी रिक्त पदों को 1 साल के भीतर भरेगी।
सेहत के मोर्च पर दो बड़े ऐलान
देशभर के लिए 25 लाख रुपए तक फ्री इलाज की योजना (हालांकि राजस्थान में राहुल गांधी ने 50 लाख रु. तक के फ्री इलाज की घोषणा की थी, इसके बाद कांग्रेस वहां हार गई थी)। कुल बजट का 4 फीसदी स्वास्थ्य के लिए, यह 2028-29 तक हो पाएगा।
बुजुर्गो को रेलवे में रियायत का वादा
कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बुजुर्गो को रेलवे में रियायत देने का वादा किया है। कोरोना के बाद से केंद्र सरकार ने इसे लगभग खत्म कर दिया है।
One Nation One Election का विरोध
कांग्रेस एक राष्ट्र एक चुनाव’ के विचार को अस्वीकार करती है और कांग्रेस वादा करती हैं कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव संविधान और संसदीय लोकतंत्र की परंपराओं के अनुसार जब भी निश्चित होंगे तब होंगे।
स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू करने की गारंटी
कांग्रेस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन को कानूनी गारंटी देगी। फसल बीमा क्लेम दावों का 30 दिनों के अंदर निपटारा किया जाएगा।
राज्यों में खोलेगी इंद्रा कैंटीन
श्रमिकों को रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के सहयोग से कांग्रेस इंद्रा कैंटीन खोलेगी। साथ ही श्रमिकों को प्रतिदिन 400 रुपए न्यूनतम राष्ट्रीय वेतन की गांरटी भी देंगी।
पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने का वादा
कांग्रेस ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा का कानून बनाने का ऐलान किया है। इंटरनेट की स्वतंत्रता बनाए रखने और इसे मनमाने ढंग से बंद करने और इसे रोकने के लिए कांग्रेस एक कानून पारित करेगी।
कोर्ट में 3 सालों के अंदर होगी नियुक्ति
उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालयों में सभी रिक्तियां 3 सालों के भीतर भरी जाएंगी। वहीं ST, SC, OBC और अल्पसंख्यों से संबंधित व्यक्ति और महिलाओं को अधिक संख्या में न्यायधीशों के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
30 लाख सरकारी नौकरी का वादा
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 30 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया है। कांग्रेस ये तय करेगी कि केंद्र सरकार के विभागों में खाली पड़े पद सहित पंचायत और नगरीय निकायों में समय सारणी बनाकर भर्ती करे।
कृषि इनपुट पर GST नहीं, एंजेल टैक्स भी खत्म
कांग्रेस एंजेल टैक्स और निवेश को बाधित करने वाली अन्य सभी शोषणकारी योजनाओं को खत्म करेगी। वहीं कृषि इनपुट पर भी लगने वाली GST को भी खत्म करेगी।
टोल नीति की समीक्षा
टोल टैक्स को सड़क का उपयोग करने वाले लोगों द्वारा शोषण करने वाला माना जाता है। कांग्रेस टोल नीति की समीक्षा करेगी।
जम्मू-कश्मीर को देंगे पूर्ण राज्य का दर्जा
कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करेगी। इसी तरह पुडुचेरी को भी पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश को भी सामान्य दर्जा देंगे।
मनरेगा की मजदूरी बढ़ाएंगे
कांग्रेस मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाकर 400 रुपए प्रतिदिन करेगी। साथ ही मौजूदा शहर के पास एक ट्विन सिटी निर्माण का भी वादा भी किया है।
अग्निपथ योजना को खत्म करेगी कांग्रेस
कांग्रेस अग्निपथ योजना को खत्म करके सेना, नौसेना और वायु सेना के द्वारा अपनाई जाने वाली सामान्य भर्ती प्रक्रियाओं पर वापस लौटेगी।
जल शक्ति मंत्रालय के दायरे का विस्तार
कांग्रेस जल शक्ति मंत्रालय के दायरे का विशतार कर जल से संबंधित गतिविधियों और विभागों को एक ऑथोरिटी के तहत लाएगी।
पर्यावरण न्याय: ग्रीन न्यू डील निवेश कार्यक्रम पर जोर
कांग्रेस अक्षय ऊर्जा, सतत् बुनियादी ढांचे और हरित नौकरियों के निर्माण पर केंद्रित एक ग्रीन न्यू डील निवेश कार्यक्रम शुरू करेगी।
कांग्रेस का न्याय पत्र झूठ का पुलिंदा : बीजेपी
कांग्रेस की घोषणा पत्र को पूरा का पूरा झूठ बताया। मोदी ने घोषणा पत्र जारी होने के बाद बिना नाम लिए किया प्रहार ।
राजस्थान के चूरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 10 साल में हमने कई काम किए हैं, लेकिन ये बहुत कम है। अभी तक जो मोदी ने किया है, वो तो सिर्फ बड़ी होटलों में मिलने वाला स्टार्टर (एपेटाइजर) है, अभी तो खाने की पूरी थाली बाकी है।
उन्होंने तीन तलाक पर कहा कि यह कानून हमारी मुस्लिम बहनों की हित में था।