कांग्रेस का मुख्य वचन पत्र लॉन्च, पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया जारी, पत्र में कई वायदे और घोषणाएं

भोपाल: मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना मुख्य वचन पत्र ल़ॉन्च किया है। वचन पत्र में कांग्रेस ने अपनी गलती का सुधार किया है, वहीं अब नए वचन पत्र में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की भी कमलनाथ के साथ फोटो लगाई है। बुकलेट प्रारूप में कांग्रेस ने 78 पेज का वचन पत्र बनाया है। इस के साथ ही वचन पत्र में 52 नए वचन दिए हैं।
इस वचन पत्र में 2018 के वचनों का क्रियान्वयन किया गया है। कांग्रेस ने मिनी वचन पत्र की भूल को सुधारी है। PCC चीफ कमलनाथ ने वचन पत्र लॉन्च किया और लॉन्च करते समय कहा कि ये भविष्य का चुनाव है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि सात महीने में सौदेबाजी के अलावा बीजेपी ने कुछ नहीं किया। जनता बीजेपी को उपचुनाव में तमाचा मारेगी।
Bhopal: Congress party releases its manifesto for the upcoming by-election to the legislative assembly of Madhya Pradesh.
Former Chief Minister Kamal Nath, Digvijaya Singh and other leaders of the party present. pic.twitter.com/gVRV5rWpUq
— ANI (@ANI) October 17, 2020
गौरतलब है कि इसके पहले कांग्रेस ने मिनी वचन पत्र लॉन्च किया था। लेकिन इनमें राहुल गांधी की तस्वीर न होने की वजह से सियासत गर्मा गई थी। बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर ले लिया था और अब कांग्रेस वचनपत्र को लेकर बैकफुट पर है ऐेसे में उसने इस गलती को सुधारने के लिए आज नवरात्र के मौके पर वचन पत्र रिलॉन्च करने का फैसला किया है।
जिसमें राहुल गांधी समेत सभी प्रमुख नेताओं की तस्वीरें होंगी। बता दें कि विधानसभाओं के लिए जारी मिनी वचनपत्र में राहुल गांधी की तस्वीर नहीं होने पर बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर ले लिया था। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कमलनाथ राहुल गांधी को अपना नेता नहीं मानते हैं। इसीलिए वचनपत्र में उनकी तस्वीर नहीं लगाई थी।