Congress Leader Vivek Tiwari Dies : कांग्रेस नेता विवेक तिवारी का निधन,दिल्ली के हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

Congress Leader Vivek Tiwari Dies : कांग्रेस नेता विवेक तिवारी का निधन,दिल्ली के हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

Vivek Tiwari

रीवा। पूर्व विस अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी (Shriniwas Tiwari) के पौत्र एवं कांग्रेस नेता विवेक तिवारी ‘बाबला’ (Vivek Tiwari Babla) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि ‘बाबला’ की मौत शनिवार की सुबह हुई है। जानकारी के अनुसार ‘बाबला’ का इलाज दिल्ली के बीएलके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। विवेक तिवारी बाबला लम्बे समय से किडनी एवं लीवर की बीमारी से ग्रस्त थें।

Congress Leader Vivek Tiwari Dies

दिल्ली के बीएलके हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली
बताया जा रहा है 47 वर्षीय डॉ विवेक तिवारी Congress Leader Vivek Tiwari Dies   का माह भर से दिल्ली में इलाज चल रहा था। उन्होंने शनिवार की सुबह 10.30 बजे दिल्ली के बीएलके हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली है।

Congress Leader Vivek Tiwari Dies

 

पिता डॉ अरुण तिवारी का भी निधन हो चुका है

बाबला कांग्रेस के सक्रिय नेता रहें हैं। वे सिरमौर विधानसभा से 2013 में कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी रह चुके हैं। इसके पहले वे तीन बार जिला पंचायत सदस्य रहें। गौरततब है कि 2018 में ‘बाबला’ की पत्नी अरुणा तिवारी कांग्रेस की ओर से सिरमौर विधानसभा क्षेत्र की विधायक प्रत्याशी रही है। गौरतलब है कि बाबला पूर्व विस अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के सबसे बड़े पौत्र थें। उनके पिता डॉ अरुण तिवारी का भी निधन हो चुका है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password