हाइलाइट्स
-
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
-
बलराम मौर्य ने अपने पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा
-
पीसीसी चीफ दीपक बैज के नाम लिखे 2 पत्र
Congress Bastar President Resigned: आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में राहुल गांधी के लौटते ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बस्तर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलराम मौर्य ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बलराम मौर्य ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के नाम 2 पत्र लिखे हैं. उन्होंने पार्टी जनों के दुर्व्यवहार को इस्तीफे की वजह बताया है. बलराम 2018 में सरकार बनने के बाद से दायित्व निभा रहे थे.
बलराम मौर्य ने अपने इस्तीफे में लिखा कि प्रदेश संगठन के द्वारा मुझे विभिन्न पदों का दायित्व दिया गया. जिसे मैं पूरी लगन और ईमानदारी के साथ और निष्ठा पूर्वक पालन किया. मैं मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, भूपेश बघेल जी डॉक्टर चंदन यादव समेत समस्त पधादिकारियों का हृदय से आभारी हूं. जिनके मार्गदर्शन इसने आशीर्वाद मुझे सदैव प्राप्त होता रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में स्वयं के साथ हुए दुर्व्यवहार से आहत हूं. बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पद और कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से बिना किसी भय और दबाव के त्यागपत्र देता हूं. कृपया त्यागपत्र स्वीकार करते हुए मुझे कार्य मुक्त करने की कृपा करें.
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ने भी दिया इस्तीफा
इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ने गणेश प्रसाद जायसवाल ने भी आज अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को भेजे पत्र में लिखा कि अत्यंत खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पार्टी के लिए स्टैण्ड और पार्टी के बड़े नेताओ के हिन्दू धर्म पर दिये बयानों से खुद को आहत महसूस कर रहा हूं. मैं पार्टी के लिए अपने धर्म के प्रति आस्था नहीं छोड़ सकता हूं. इसलिए पार्टी छोड़ रहा हूं.
मरवाही जपद पंचायत अध्यक्ष ने भी दिया इस्तीफा
एक के बाद एक कई पदाधिकारी कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं. इससे पहले मरवाही जपद पंचायत अध्यक्ष प्रताप मरावी ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दिया है. वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
बता दें कि प्रताप मरावी कांग्रेस पार्टी के सक्रिय नेता थे. प्रताप मरवाही में जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद पर थे. उनके साथ कई कांग्रेसियों ने भी बीजेपी का दामन थामा है. सभी को सीएम विष्णु देव साय ने बीजेपी में प्रवेश करावा कर सदस्यता दिलाई है.