हाइलाइट्स
-
कांग्रेस OBC विभाग के उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
-
शंकर लाल साहू ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा
-
कांग्रेस पर लगाया साहू समाज की उपेक्षा का आरोप
Congress Leader Resigned IN CG: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को आज दो झटके लगे हैं. अब कांग्रेस OBC विभाग के उपाध्यक्ष शंकर लाल साहू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. साहू ने रायपुर लोकसभा से टिकट की मांग की थी. उन्होंने कांग्रेस पर साहू समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया है. शंकरलाल साहू जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने रायपुर लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात भी की है.
पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री ने भी दिया इस्तीफा
वहीं आज ही पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. कवर्धा में बीजेपी की आयोजित सभा में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में BJP की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी में शामिल होने के बाद शुक्ला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गोबर चोर कह दिया. शुक्ला ने कहा कि चोरों के साथ काम करने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए मोदी परिवार में शामिल हुआ.
जोगी कांग्रेस के 250 कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल
कार्यक्रम में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला आज बीजेपी में शामिल हो गए. सीएम साय ने बीजेपी का गमछा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान शुक्ला ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाया. संबोधन के दौरान भूपेश बघेल पर कसा तंज. भूपेश बघेल को गोबर चोर कहकर संबोधित किया. वहीं आज जोगी कांग्रेस के 250 कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हो गए.
चंद्रशेखर शुक्ला ने 9 मार्च को दिया था कांग्रेस से इस्तीफा
9 मार्च को चंद्रशेखर शुक्ला ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर प्रदेश महामंत्री पद से अपना इस्तीफा दिया था. इस पत्र में शुक्ला ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा था कि मैंने पार्टी को अपने जीवन के बहुमूल्य और श्रेष्ठ समय अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिकाओं के साथ समर्पित किया, मगर पार्टी अपनी मूल विचारधारा से हट कर तुष्टीकरण की दिशा में काम करने लगी.