Rahul Gandhi Jaipur Visit: जयपुर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नए कार्यालय की रखेंगे आधारशिला, पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर आज यानी शनिवार को जयपुर पहुंचे। गहलोत ने जयपुर हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का सहृदय स्वागत किया।

Rahul Gandhi Jaipur Visit: जयपुर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नए कार्यालय की रखेंगे आधारशिला, पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर आज यानी शनिवार को जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस की राजस्थान इकाई के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी की अगवानी की।

गहलोत ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर इसकी फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ जयपुर हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का सहृदय स्वागत किया। आपका आगमन हमेशा ही राजस्थानवासियों को नव उल्लास और ऊर्जा से भर देता है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी जयपुर के मानसरोवर इलाके में कांग्रेस के प्रस्तावित प्रदेश कार्यालय की आधारशिला रखेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज जयपुर में कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन की नींव रखेंगे। शिलान्यास के बाद दोनों नेता मानसरोवर के शिप्रा पथ पर हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के लिए राहुल गांधी शनिवार सुबह करीब 7 बजे ही जयपुर पहुंच गए।

एयरपोर्ट पर सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी का स्वागत किया। राहुल गांधी पहले मानसरोवर में कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे, फिर दोपहर में उनकी सभा होगी। इसके बाद वह 3.30 बजे गांधी वाटिका का लोकार्पण करेंगे।

माना जा रहा है कि राहुल गांधी और खड़गे इस सभा में कांग्रेस नेताओं को नई सियासी लाइन देकर जा सकते हैं। महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली सभा है। ऐसे में महिलाओं को लेकर भी कोई घोषणा हो सकती है।

सभा में कांग्रेस के 60 हजार पदाधिकारियों को बुलाया

राहुल गांधी की सभा में कांग्रेस के 52 हजार से ज्यादा बूथ अध्यक्षों, 2200 मंडल अध्यक्षों, 400 ब्लॉक अध्यक्षों, 40 जिलाध्यक्षों को मिलाकर करीब 60 हजार के आसपास पार्टी पदाधिकारियों को इस सभा में बुलाया गया है। जयपुर और आसपास के जिलों से कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है।

राहुल की सभा से चुनाव अभियान का आगाज

राहुल गांधी और खड़गे की इस सभा के जरिए कांग्रेस के चुनावी अभियान को धार देने जा रही है। राजधानी में राहुल और खड़गे की बड़ी सभा को कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत मानी जा रही है।

मोदी की सभा से दो दिन पहले राहुल-खड़गे की सभा, दोनों की होगी तुलना

राहुल-खड़गे की सभा ऐसे समय हो रही है, जब दो दिन बाद ही 25 सितंबर को जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा है। कांग्रेस मोदी की सभा से पहले सियासी ताकत दिखाने के प्रयास में है। कांग्रेस ने सभा में ग्रासरूट स्तर के पार्टी पदाधिकारियों को बुलाया है, जबकि पीएम की सभा में आम लोगों को भी बुलाया गया है। दोनों ही सभाओं में जुटी भीड़ की सियासी तुलना जरूर होगी।

सभा के बाद गांधी वाटिका का होगा लोकार्पण

मानसरोवर में सभा के बाद राहुल गांधी वहीं सेंट्रल पार्क में बनी गांधी वाटिका का लोकार्पण करने भी जाएंगे। गांधी वाटिका सीएम अशोक गहलोत का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

पोस्टर पर सचिन पायलट की फोटो नहीं होना बनी चर्चा

​​​​​​​वहीं, कांग्रेस मुख्यालय भवन के पोस्टरों में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के फोटो दिए गए हैं। चुनाव से पहले राहुल की सभा और शिलान्यास समारोह के जरिए एकजुटता का मैसेज देने के प्रयास के बीच सचिन पायलट को पोस्टर में जगह नहीं मिलना सियासी चर्चा का मुद्दा बना हुआ है।

https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1705426158668705854

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS Highlights: 34 वनडे में शुभमन गिल ने दिखाया अपना दम, भारत 5 विकेट से जीता

DUSU Election 2023 Result: DUSU चुनाव के लिए मतगणना आरंभ, दोपहर तक आएगा परिणाम

Weather Update Today: UP से MP तक इन राज्यों में भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

यहां क्यों दिया जा रहा है फसलों को बिजली का झटका? जानिए इसकी पीछे की वजह, हो सकता है आपको हैरानी!

Delhi News: कोविड के दौरान गई थी इन 17 वॉरियर्स की जान, अब दिल्ली सरकार पीड़ित परिवारों को देगी 1-1 करोड़

Chandrayaan-3 Mission: ISRO ने कहा- प्रज्ञान, विक्रम से नहीं मिल रहा सिग्नल, एक्टिवेट नहीं हुई तो क्या होगा इसरो का अगला कदम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article