मौत की भगदड़ के पीड़ितों से मिले राहुल गांधी: सांसद को देख पीड़ित मां के छलक उठे आंसू, मदद का दिया भरोसा

Hathras Stampede News: हाथरस के सत्संग कार्यक्रम में घायलों से मिलने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जिला अस्पताल पहुंचे।

मौत की भगदड़ के पीड़ितों से मिले राहुल गांधी: सांसद को देख पीड़ित मां के छलक उठे आंसू, मदद का दिया भरोसा

Hathras Stampede News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार 2 जुलाई को मची भगदड़ में करीब 120 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। यह मुद्दा राज्यसभा में कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी उठाया था।

जबकि. 5 जुलाई शुक्रवार को कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज सुबह साकार बरि बाबा उर्फ कथित भोले बाबा के कार्यक्रम में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिलने हाथरस पहुंचेंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सुबह करीब 7:30 बजे अलीगढ़ पहुंचे। राहुल गांधी यहां पर पिलखना गांव पहुंचे। हाथरस में मची 'मौत की भगदड़' में इस गांव की तीन महिला और एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई।

https://twitter.com/AHindinews/status/1809077359007375663

इसके बाद वह यहां से करीब 9:15 बजे तक रुके थे। राहुल गांधी यहां से फिर हाथरस के जिला अस्पताल गए, जहां पर वह भगदड़ में घायल लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। साथ ही इस कार्यक्रम में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को सांत्वना दी। इसके बाद वह दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय राज और सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद भी मौजूद हैं।

क्या हुआ था।

मंगलवार 2 जुलाई को हाथरस के फलराई गांव में सूरज पाल उर्फ कथित भोले बाबा का सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जब कथित बाबा जाने लगा तो, लोग उसके चरणों की धूल लेने के लिए उसकी तरफ हजारों की संख्या में भागे, जिसे कई लोग नीचे दब गए थे। बाद में मुख्य सेवादारों की लापरवाही भी इसमें सामने आई थी, जिसके कारण वहां पर अचानक भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में करीब 120 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

https://twitter.com/AHindinews/status/1809073928935035170

एसआईटी (SIT) इस मामले की जांच रिपोर्ट शक्रवार को योगी सरकार को सौंपेगी। ADG आगरा व अलीगढ़ कमिश्नर के नेतृत्व में चल रही जांच में डीएम-एसएसपी सहित 132 लोगों का बयान दर्ज किया गया है। एसआईटी की इस रिपोर्ट में साकार हरि उर्फ कथित बाबा का भी नाम शामिल किया गया है। गुरुवार रात तक टीम के द्वारा बयान दर्ज किया जाने का कार्यवाही जारी रहेगी।

मंगलवार को हुई थी SIT का गठन

शासन ने मंगलवार को हुए हादसे के बाद एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में SIT को गठित किया था, जिसमें मंडलायुक्त चैत्रा बी. को भी शामिल किया गया। कार्यक्रम में इस दर्दनाक हादसे के बाद बुधवार सुबह तक राहत और बचाव कार्य को पूरा कर लिया था।

साथ ही दोपहर तक पीड़ितों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहले घटनास्थल पर पहुंचे और उसके बाग जिला अस्पताल में भर्ती लोगों से मिलने पहुंचे। सीएम योगी ने हादसे की जांच जल्द से जल्द पूरी करने का आदेश भी दिया है और मृतको की मौत के जिम्मेदार लोगों को सख्त से सख्त दिलाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें- Team India Welcome: कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- ट्रॉफी हर भारतीय के लिए, BCCI ने टीम इंडिया को दिए 125 करोड़

ये भी पढ़ें- MP News: दिल्ली की तरह एमपी में भी बनेगा एयर कार्गो हब, एयर कार्गो फोरम इंडिया काॅन्क्लेव में बोले सीएम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article