/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/rahul-gandhi-2-1.jpg)
Image Source: Twitter@ANI
दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन के मसले पर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर तीखा हमला बोला है। शुक्रवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रीय सुरक्षा में मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में बताया। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा, पीएम मोदी ने चीन के सामने माथा टेक दिया है। भारत की पवित्र जमीन चीन को क्यों दी पीएम इसका जवाब दें।
राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदुस्तान की जमीन चीन को पकड़ाई है यह सच्चाई है। मोदी जी इसका जवाब दें। मोदी जी ने चीन के सामने सिर झुका दिया है। जो रणनीतिक क्षेत्र है जहां चीन अंदर आकर बैठा है उसके बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला। पीएम मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया? इसका जवाब उन्हें और रक्षा मंत्री को देना चाहिए। क्यों सेना को कैलाश रेंज से पीछे हटने को कहा गया? देपसांग प्लेन्स से चीन वापस क्यों नहीं गया? हमारी जमीन फिंगर-4 तक है। मोदी ने फिंगर-3 से फिंगर-4 की जमीन चीन को पकड़ा दी है।'
राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री डरपोक हैं जो चीन के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते। वे हमारी सेना के जवानों के बलिदान पर थूक रहे हैं। वे सेना के बलिदान को धोखा दे रहे हैं। भारत में किसी को भी ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए प्रधानमंत्री इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं।'
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us