MP News : इंदौर में आग से कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की मौत, पत्नी वेंटिलेटर पर, जांच में जुटी पुलिस

Congress leader Pravesh Agrawal death: इंदौर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल की कार शोरूम में आग लगने से दम घुटने से मौत हो गई

MP PWD EE suspend

Congress leader Pravesh Agrawal death: इंदौर में गुरुवार तड़के हुए भीषण आग हादसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे के समय अग्रवाल अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे। उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1981242087900401856

हादसा लसूड़िया इलाके में कार शोरूम में हुआ

[caption id="" align="alignnone" width="700"]कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की मौत कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की मौत[/caption]

जानकारी के मुताबिक, हादसा लसूड़िया क्षेत्र स्थित प्रवेश अग्रवाल के कार शोरूम में हुआ। शोरूम की ऊपरी मंजिल पर अग्रवाल अपने परिवार के साथ बने पेंटहाउस में रहते थे। सुबह करीब 5 बजे के आसपास आग लग गई, जिसके बाद पूरा घर धुएं से भर गया। बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान घर में प्रवेश, उनकी पत्नी श्वेता और दोनों बेटियां सौम्या (15) और मायरा (10) मौजूद थीं।

धुआं तेजी से फैलने के कारण प्रवेश अग्रवाल और उनकी बड़ी बेटी सौम्या कमरे के अंदर फंस गए। दम घुटने से प्रवेश अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पत्नी श्वेता को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

मंदिर से लगी आग की आशंका

टीआई तारेश सोनी के अनुसार, आग लगने की सूचना सुबह तड़के पुलिस को मिली। मौके पर एफआरवी टीम और दमकल वाहन तुरंत भेजे गए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पेंटहाउस के मंदिर में अखंड दीपक जल रहा था, जिसके पास ही एक स्टोर रूम था। संभावना जताई जा रही है कि दीपक से ही आग की शुरुआत हुई और फिर यह धीरे-धीरे पूरे कमरे में फैल गई।

आग की लपटों ने बेडरूम और स्टोर रूम का पूरा सामान जला दिया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि आग के असली कारणों का पता लगाया जा सके।

परिवार ने दी थी मदद की पुकार

घटना के दौरान जब घर में धुआं भरने लगा तो श्वेता अग्रवाल और छोटी बेटी मायरा किसी तरह बाहर की तरफ आईं और गार्ड को आवाज लगाई। इसके बाद पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। प्रवेश और बड़ी बेटी सौम्या को धुएं से बेहोश अवस्था में बाहर निकाला गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रवेश अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया।

कमलनाथ के करीबी और सक्रिय कांग्रेसी नेता

प्रवेश अग्रवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी सहयोगियों में गिने जाते थे।
वे कमलनाथ की कोर टीम का हिस्सा रहे और देवास की राजनीति में सक्रिय थे। उन्होंने देवास विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगा था और बाद में महापौर पद के लिए अपनी पत्नी का नाम भी प्रस्तावित किया था, लेकिन अंतिम समय पर टिकट बदल दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने आगजनी के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article