हाइलाइट्स
-
कांग्रेस नेता की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या
-
पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया
-
कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम असनींद का मामला
Congress Leader Murder: बलौदाबाजार जिले में कांग्रेस नेता की ट्रैक्टर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. गुरुवार को पूर्व जनपद पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता दयाराम जायसवाल (60) मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, उनकी लाश सड़क किनारे मिली.
पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सडोल थाना क्षेत्र के असनींद गांव का बताया जा रहा है.
आरोपी ने अपना जुर्म कबूला
थाना प्रभारी मंजुलता राठौर के अनुसार कांग्रेस नेता (Congress Leader Murder) की मौत मौके पर ही हो गई थी. पुलिस चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. खेती विवाद में हत्या की वजह बताी जा रही है. मृतक के सिर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं.
दयाराम सुबह खेत की ओर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. आरोपी रामसागर जायसवाल ने कांग्रेस नेता (Congress Leader Murder) को अकेले आता देखकर ट्रैक्टर से टक्कर मारकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद कई बार ट्रैक्टर से कुचल डाला.
यह वारदात असनींद और हतोद मार्ग के बीच खेत के पास हुई है. मृतक का सिर बुरी तरह से कुचल गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है.
खेती विवाद के चलते हत्या
बताया जा रहा है कि दयाराम और आरोपी रामसागर के बीच गांव के नरेश चौहान की जमीन पर खेती करने को लेकर विवाद था. यह विवाद पिछले 3 सालों से चल रहा था. दरअसल रामसागर ठेके पर खेती करता है. नरेश चौहान गांव के बाहर रहता है. उसकी 3 एकड़ जमीन पर आरोपी रामसागर ठेके पर खेती करता था. इसी बात को लेकर कांग्रेस नेता दयाराम को आपत्ति थी.
इसके चलते दयाराम अक्सर रामसागर और उसके परिवार से विवाद करता रहता था. दयाराम खुद नरेश चौहान की जमान पर खेती करना चाहता था. इसी विवाद से परेशान होकर आरोपी रामसागर ने दयाराम की हत्या की साजिश रची.
रामसागर को दयाराम के रोज मॉर्निंग वॉक पर जाने की जानकारी थी. वारदात वाले दिन मृतक जैसे ही मॉर्निंग वॉक पर निकला, आरोपी ने उसकी ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी.