बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी के कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। हत्या की वारदात में स्तेमाल की गई कार को लावारिस हालात में पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह नीले रंग की कार कोटा-भरनी मुख्य मार्ग पर बिलासपुर से करीब 14 किलोमीटर दूर पोड़ी नहर के पास मिली है। वहीं मामले में अभी सफेद कलर की स्विफ्ट कार की तलाश जारी है। बुधवार को कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की हत्या कर सभी आरोपी पुलिस से बचते हुए फरार हो गए थे, जिसके बाद गुरुवार सुबह यहां ग्रामीणों ने लावारिस हालत में खड़ी कार देखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। वहीं कार पर लिखे नंबर के आधार पर कार मालिक की तलाश की जा रही है।
बता दें कि हत्या के मामले में पुलिस के मुख्य आरोपी के साथ ही उसके साथ दिखे चार अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। बुधवार की शाम कुछ लोगों ने कुदुदंड निवासी कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की हत्या गोली मारकर कर दी थी। उस वक्त त्रिपाठी कार में थे। वहीं हत्या की जानकारी लगते ही आईजी बीएन मीणा, एसपी पारुल माथुर के साथ ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी। लेकिन कोई अहम सुराग बुधवार को नहीं मिल सके थे। दूसरे दिन गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं हमलावरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। अब हत्या के दूसरे दिन गुरुवार को नीले रंग की कार पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने दावा किया है कि इस हत्या का खुलासा जल्द ही कर दिय जाएगा।