कांग्रेस नेता के. के. रामचंद्रन मास्टर का निधन -

कांग्रेस नेता के. के. रामचंद्रन मास्टर का निधन

कोझिकोड (केरल), सात जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री के. के. रामचंद्रन मास्टर का बृहस्पतिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 78 साल के थे।

पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

रामचंद्रन मास्टर के नाम से मशहूर कांग्रेस नेता तीन बार कलपट्टा और तीन बार सुल्तान बत्तेरि विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के विधायक रहे।

कन्नूर जिले के कुथुपरम्बा के निवासी रामचंद्रन मास्टर 1980 में शिक्षक की नौकरी छोड़ने के बाद राजनीति में सक्रिय हुए थे।

वह कोझिकोड जिला कांग्रेस समिति के सचिव भी रहे।

वह 1995 से ए. के. एंटनी मंत्रालय में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और 2004 से ओमन चांडी मंत्रालय में स्वास्थ्य मंत्री थे।

इसके बाद 2006 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वैचारिक मतभेद के चलते उन्हें 2011 में पार्टी से निकाल दिया गया था। हालांकि कुछ दिनों बाद उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया गया, लेकिन कोई खास पद उन्हें नहीं दिया गया।

विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला और कई अन्य ने उनके निधन पर शोक जताया है।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password