image source :https://twitter.com/jitupatwari/photo
इंदौर। दो दिन पहले सांवेर में प्रेमचंद गुड्डू के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग टूटने के मामले में इंदौर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने कई धाराओं के साथ मास्क नहीं लगाने, बिना अनुमति बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र करने पर 34 कांग्रेस नेताओं पर नामजद कार्रवाई की थी। केस दर्ज होने के बाद आज कांग्रेसियों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए गिरफ्तारी देने पहुंचे।
पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे
इसी दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे। जीतू पटवारी ने कहा कि मैं पुलिस-प्रशासन को चेताना चाहता हूं कि समय बदलने वाला है। यह सरकार 42 दिन की और है। सिलावट 7 से 8 दिन के और मंत्री बचे हैं। जिस-जिस अधिकारी कर्मचारी ने अपना दायित्व का सही तरीके से नहीं निभाया। भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया, वे याद रखें, मैं तो थोड़ा सरल आदमी हूं, लेकिन प्रेमचंद गुड्डू की चक्की बहुत बारीक आटा पीसती है। यह बात याद रखना, आगे से यह गलती ना हो।