कांग्रेस नेता बोले,'लॉकडाउन के समय सरकार ने गरीबों को जो चावल दिया उसे पशु भी नहीं खा सकते'

कांग्रेस नेता बोले,'लॉकडाउन के समय सरकार ने गरीबों को जो चावल दिया उसे पशु भी नहीं खा सकते'

भोपाल। पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने आज एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। राजधानी के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चर्चा करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने प्रदेश व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक मेडल और दिया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से गरीबों को लॉकडाउन और महामारी के बीच जो चावल दिया गया है वह पशु भी नहीं खा सकते हैं। सीएम चौहान पर हमला बोलते हुए जीतू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गरीबों को पशुओं की संज्ञा दे दी है और वह स्वयं टाइगर बनने की कोशिश कर रहे हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि स्वयं पीएम मोदी ने भी कहा है कि जो चावल पशु नहीं खा सकते वह शिवराज ने इंसानों को खिलाएं हैं।

पीएम नरेंद्र की तस्वीर को हो चुकी है एफआईआर
इसके पहले भी जीतू पटवारी पीएम नरेंद्र की एक तस्वीर को लेकर चर्चा मेें आए थे। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्विटर पर पीएम की तस्वीर को शेयर कर उसमें कंट्रोवर्सियल स्टेटमेंट लिखा था। वहीं, बीजेपी नेताओं ने इस मुद्दे पर जीतू के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया था। कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने के लिए इंदौर के डीआईजी कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। इस मामले में भाजपा ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर एफआईआर भी दर्ज करवाई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article