हाइलाइट्स
-
गौठान की जमीन पर पूर्व मंत्री ने किया कब्जा
-
स्थानीय पार्षद ने की डिप्टी सीएम से शिकायत
-
गौठान की जमीन पर स्विमिंग पूल का निर्माण
Congress Leader Built Swimming Pool: छत्तीसगढ़ में सत्ता से बेदखल होने के बाद कांग्रेस के कारनामे लगातार उजागर हो रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है।
कांग्रेस के एक नेता पर गौठान की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने गौठान की जमीन पर कब्जा कर स्वीमिंग पूल (Congress Leader Built Swimming Pool) का निर्माण कर लिया है।
जानकारी मिली है कि कांग्रेस नेता के मकान की दीवार गौठान की जमीन से लगी हुई थी। जब कांग्रेस नेता की नीयत बिगड़ी तो उन्होंने दीवार गिराकर गौठान की जमीन पर ही कब्जा कर लिया और फिर स्वीमिंग पूल का निर्माण करवा दिया।
जबकि सरकारी रिकॉर्ड में ये जमीन अभी भी गौठान के नाम पर आरक्षित है। इस मामले में डिप्टी CM अरुण साव और कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।
स्विमिंग पूल बनवा रहे पूर्व मंत्री
बता दें कि राजधानी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री पर बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। यह आरोप स्थानीय पार्षद ने लगाया है।
पार्षद का आरोप है कि कांग्रेस सरकार में पंचायत मंत्री रहे अमितेश शुक्ला के बंगले से लगी सरकारी जमीन पर स्विमिंग पूल (Congress Leader Built Swimming Pool) बनाया जा रहा है।
आरोप है कि पहले यह जमीन गौठान के लिए आरक्षित कर वहां गौठान बनाया गया था, लेकिन अब उसी सरकारी जमीन पर कब्जा कर पूर्व मंत्री स्विमिंग पूल तैयार करा रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं के कारनामें हो रहे उजागर
छत्तीसगढ़ की सत्ता से कांग्रेस (Congress Leader Built Swimming Pool) की विदाई के बाद से एक के बाद एक लगातार उनके कारनामे जनता के सामने आ रहे हैं। कोल स्कैम, दारू घोटाला, महादेव सट्टा सहित कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसकी जांच चल रही है।
इतना ही नहीं खबर तो ये भी आई थी भूपेश सरकार में मंत्री रहे शिव डहरिया ने अपने बंगले से पंखा, टीवी और एसी भी ले गए, जो कि शासन की संपत्ति थी।
उनकी पत्नी शकुन डहरिया पर भी सामुदायिक भवन पर कब्जा करने का आरोप लगा था। हालांकि बाद में उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी।
वहीं अब एक और कांग्रेस नेता के कारनामे सामने आए हैं, उन्होंने गौठान की जमीन पर ही कब्जा कर लिया है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: Cashless Liquor Shop पर ये क्या बोल गए डिप्टी सीएम अरुण साव! कांग्रेस ने दी ये बड़ी नसीहत
इस जमीन पर किया कांग्रेस नेता ने कब्जा
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता ने गौठान की जमीन को कब्जा करके स्विमिंग पूल (Congress Leader Built Swimming Pool) बनवा दिया है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता के मकान की दीवार गौठान की जमीन से लगी हुई थी। कांग्रेस नेता की जब नीयत बिगड़ी तो उन्होंने दीवार गिराकर गौठान की जमीन पर ही कब्जा कर लिया और फिर स्विमिंग पूल (Congress Leader Built Swimming Pool) का निर्माण करवा दिया।
जबकि शासकीय रिकॉर्ड में अभी भी जमीन गौठान के नाम पर आरक्षित है। फिलहाल मामले में डिप्टी CM अरुण साव और कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।
खम्हारडीह में कचना मुख्य मार्ग पर खसरा नंबर 570 / 1 और 570/5 में कब्जे का आरोप सामने आया है।