इस दिन जारी होगी कांग्रेस की दूसरी सूची! 12 प्रत्याशियों का नाम हुआ तय

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने 15 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है बाकि बचे प्रत्याशियों की सूची कांग्रेस जल्द ही जारी करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ग्वालियर में मेगा शो करने जा रही है। माना जा रहा है कि ग्वालियर में मेगा शो करने के बाद कांगेस 22 सितंबर को 12 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है।
दूसरी सूची जारी की जाएगी
पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने दावा किया है कि पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ग्वालियर दौरे पर आ रहे है। कमलनाथ के ग्वालियर दौरे के बाद दूसरी सूची जारी की जाएगी।
18 सितंबर को ग्वालियर का दौरा करेंगे कमलनाथ
पूर्व सीएम कमलनाथ 18 सितंबर को ग्वालियर का दौरा करेंगे। इस दौरान कमलनाथ महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर भी जाएंगे और कमलनाथ रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कमलनाथ अंचल में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।
स्वागत की तैयारियां तेज
जानकारी के अनुसार कमलनाथ 18 सितंबर को ग्वालियर दौरे पर आ रहें है। कमलनाथ एयरपोर्ट से सीधे रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पहुंचेंगे और पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अंचल में चुनावी शंखनाद की शुरूआत करेंगे। कमलनाथ के ग्वालियर दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने स्वागत की तैयारियां तेज कर दी है।
कमलनाथ के स्वागत के लिए ग्वालियर चंबल अंचल के सभी कार्यकर्ता जुटेंगे।