Congress : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, कांग्रेस ने 15 दिनों के लिए बड़ी सभाएं और कार्यक्रम नहीं करने का फैसला किया

Congress : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, कांग्रेस ने 15 दिनों के लिए बड़ी सभाएं और कार्यक्रम नहीं करने का फैसला किया Congress: In view of the increasing cases of Corona, Congress decided not to hold large gatherings and programs for 15 days.

Congress : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, कांग्रेस ने 15 दिनों के लिए बड़ी सभाएं और कार्यक्रम नहीं करने का फैसला किया

नई दिल्ली। कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश समेत पांच चुनावी राज्यों में अगले 15 दिनों के लिए बड़ी जनसभाओं और कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से बातचीत करके निर्णय लिया गया कि राज्य में बड़ी चुनावी सभाओं, कार्यक्रमों और मैराथन का आयोजन नहीं किया जाएगा।

वे भी कांग्रेस से सीखें

सूत्रों का यह भी कहना है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनावी राज्यों की अपनी इकाइयों से कहा है कि वे अपने यहां स्थिति की समीक्षा करें और फिर सभाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में निर्णय लें। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस के इस फैसले के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा को भी कांग्रेस के सीख लेकर लोगों के हित में फैसला करना चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे लिए लोगों का स्वास्थ्य और जान पहले है। चुनावी हार और जीत बाद में आती है। हम नहीं चाहते कि एक बार फिर से देश में कोरोना की दूसरी लहर जैसी स्थिति पैदा हो। हमारे लिए देश और देशवासी पहले हैं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से कहेंगे कि वे भी कांग्रेस से सीखें और लोगों के हित में फैसला करें।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article