CG Visit Sachin pilot: निकाय चुनाव की तैयारी; आज सचिन पायलट रणनीति पर करेंगे मंथन, संगठन में बदलाव की चर्चा

CG Visit Sachin pilot: निकाय चुनाव की तैयारी, आज प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रणनीति पर करेंगे कार्यकर्ताओं से चर्चा

CG Visit Sachin pilot

CG Visit Sachin pilot

CG Visit Sachin pilot: छत्‍तीगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस में बैठकों और मंथन का दौर शुरू हो गया है। इसी को लेकर आज छत्‍तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का दौरा है।

वे यहां कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का बाजार गरम है। ऐसे में कांग्रेस (CG Visit Sachin pilot) प्रदेश में विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद निकाय चुनाव में अपना दम दिखाना चाहती है।

कांग्रेस इसको लेकर पुरजोर कोशिश में लगी हुई है। बीजेपी सरकार को नाकाम सरकार साबित करने के लिए लगातार धरना प्रदर्शन कर सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने का काम कर रही है। इन सब के साथ कांग्रेस मजबूती के साथ निकाय चुनाव में कदम रखना चाहती है। इसकी तैयारी भी कांग्रेस ने तेज कर दी है।

साल के अंत में होना हो चुनाव

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ (CG Visit Sachin pilot) में साल के अंत में यानी नवंबर-दिसंबर में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव है। जिसमें बीजेपी और कांग्रेस अपने मेयर और पार्षद प्रतिनिधि बनाना चाहती है।

इसके साथ ही मतदाताओं को भी अपने पक्ष में रखना चाहती है। इसके लिए जहां बीजेपी ने सरकार की योजनाओं के संचालन के बलबूत जनता के बीच जाने का फैसला किया है। वहीं कांग्रेस सरकार जनता के बीच उन मुद्दों को लेकर जाएगी, जिन मुद्दों पर सरकार को वह लगातार घेर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Eid-milad-un-nabi Wishes : ईद-मिलाद-उन-नबी के मौके पर अपने करीबियों को भेजें ये स्पेशल मुबारक मैसेज, रिश्ता होगा मजबूत

संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा करेंगे पायलट

सूत्रों से खबर मिली है कि नगरीय निकाय चुनाव से पहले प्रदेश में कांग्रेस (CG Visit Sachin pilot) कार्यकर्ताओं में कांग्रेस नया जोश भरना चाहती है। संगठन को और मजबूत बनाना चाहती है। इसको लेकर भी अंदर ही अंदर सुगबुगाहट तेज हो गई है। आज सचिन पायलट संगठन को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। इस दौरान बैठक में उनके साथ नवनियुक्‍त प्रभारी सचिव एसए संपत भी मौजूद रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें: राज्य के इन चार शहरों में ई-बस सेवा शुरू करने की मंजूरी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article