रायपुर दक्षिण उपचुनाव: कांग्रेस ने किया प्रत्याशी के नाम का ऐलान, आकाश शर्मा के नाम पर लगाई मुहर

Raipar South By-election रायपर दक्षिण में उपचुनाव, कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी चुना, आकाश शर्मा के नाम पर मोहर लगाई।

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: कांग्रेस ने किया प्रत्याशी के नाम का ऐलान, आकाश शर्मा के नाम पर लगाई मुहर

Raipar South By-election: रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आकाश शर्मा को टिकट दिया है। आकाश शर्मा फिलहाल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी से होगा। बता दें कि आकाश शर्मा पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। रायपुर दक्षिण विधानसभा में 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद से रायपुर दक्षिण सीट खाली है। 2023 के विधानसभा चुनाव में भी आकाश शर्मा ने टिकट के लिए नामांकन भरा था लेकिन कांग्रेस ने महंत रामसुंदर दास को टिकट दे दिया था।

कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने खरीदा था नामांकन फॉर्म

publive-image

कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा होने से पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मेयर प्रमोद दुबे ने नामांकन फॉर्म खरीद लिया था। हालांकि, प्रमोद दुबे ने कहा, अगर पार्टी उन्हे मौका देगी तो वे अपनी उम्मीदवारी दाखिल करेंगे। अब कांग्रेस ने आकाश शर्मा को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें-सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक: मयाली नेचर कैंप का 10 करोड़ से होगा विकास, साय ने मांगे सदस्‍यों से सुझाव

कौन हैं आकाश शर्मा?

publive-image

आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। इससे पहले आकाश 7 साल तक एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रहे। उन्होंने साल 2018 और 2023 के विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी दाखिल की थी,  लेकिन पहली बार कन्हैया अग्रवाल और दूसरी बार महंत रामसुंदर दास को कांग्रेस ने टिकट दिया। बता दें कि आकाश एक युवा नेता हैं, और छत्तीसगढ़ में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

कौन हैं सुनील सोनी?

publive-image

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सुनील सोनी रायपुर सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के करीबी हैं। सोनी पिछड़े वर्ग से आते हैं। विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले सोनी पूर्व में सांसद भी रह चुकी हैं।

सोनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता हैं। सुनील सोनी का जन्म 28 नवंबर 1961 को हुआ था। उनके पिता आजादी के पहले से ही संघ से जुड़े थे। सुनील सोनी ने राजनीति की शुरुआत एबीवीपी से की थी। वह दुर्गा कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे।

पार्षद, मेयर और सांसद भी रहे सुनील सोनी 

सुनील सोनी छात्रसंघ अध्यक्ष से पार्षद भी बने। इसके बाद वे 2003 से 2010 तक दो बार रायपुर के मेयर भी रहे। 2019 के लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी से चुनाव लड़कर सांसद बने। वह अब विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाएंगे।

यह भी पढ़ें- बिलासपुर एसपी का बड़ा एक्‍शन: आदतन बदमाश की नहीं लिखी रिपोर्ट, टीआई समेत छह आरक्षक पर गिरी गाज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article