कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार की गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से बंद कमरे में हुई बैठक, सियासी सुगबुगाहट तेज

भोपाल: एक तरफ जहां कैबिनेट व संघ के विस्तार की अटकलें तेज होती जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व मंत्री गंधवानी विधायक उमंग सिंघार गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री से सिंघार की बुहत देर तक बंद कमरे में बातचीत हुई। हालांकि इस बैठक को पर्सनल बैठक बताया जा रहा है। लेकिन उमंग सिंघार की दिग्विजय सिंह से बढ़ रही रानैतिक दूरियों से इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
हालांकि जिस समय सीएम शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया से सीएम हाउस में मुलाकात कर रहे थे उस समय उमंग सिंघार का गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलना कई सवाल खड़े करता है।
शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रताप मंडलोई भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। प्रताप ने शुक्रवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली है। भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं हितानंद शर्मा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलवाई। इसी के साथ अब माना जा रहा है कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजा के गढ़ में सेंध लगानी शुरू कर दी है।