छत्‍तीसगढ़ में धान खरीदी: कांग्रेस कर रही 1 नवंबर से धान खरीदी की मांग, मंत्री वर्मा ने बता दी असली तारीख

Paddy Purchased in Chhattisgarh: कांग्रेस कर रही 1 नवंबर से धान खरीदी की मांग, मंत्री वर्मा ने बता दी असली तारीख

Paddy Purchased in Chhattisgarh

Paddy Purchased in Chhattisgarh

Paddy Purchased in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में धान खरीदी की तारीख सामने आ चुकी है। प्रदेश में समर्थन मूल्‍य पर धान की खरीदी को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच राजस्‍व मंत्री टंकराम वर्मा ने धान खरीदी को लेकर तारीख का ऐलान किया है।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने धान खरीदी (Paddy Purchased in Chhattisgarh) की मांग 1 नवंबर से शुरू करने के लिए की है। इस पर खेल एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने साफ किया कि 1 नवंबर को धान कटने के बाद गीली रहती है।

गीली धान को कहीं नहीं ले सकते। 15 नवंबर तक ये गीली धान सूख जाएगी। इसके बाद इसकी खरीदी शुरू हो जाएगी। उन्‍होंने कहा कि सरकार द्वारा 15 नवंबर से धान खरीदी का निर्णय लिया है। इस तारीख तक किसानों के पास धान भी तैयार हो जाएगी।

शिविर को लेकर दी जानकारी

धान खरीदी की तारीख (Paddy Purchased in Chhattisgarh) वाले बयान से पहले मंडी टंकराम वर्मा ने रायपुर प्रेस क्लब में आओ बनाए स्वस्थ्य छत्तीसगढ़  स्वास्थ्य शिविर में हिस्‍सा लिया। शिविर में निःशुल्क ईसीजी इको समेत अन्‍रू जांचे की जाएगी। शिविर में हार्ट, कैंसर एवं दांतों की फ्री में जांच की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में ट्रैक्‍टर-ट्रॉली पलटी: जशपुर में दशहरा देखकर लौट रही लोगों से भरी ट्रैक्‍टर-ट्रॉली पलटी, तीन की मौत

कांग्रेस ने की है 1 नवंबर से खरीदी की मांग

छत्‍तीसगढ़ में समर्थन मूल्‍य पर धान की खरीदी (Paddy Purchased in Chhattisgarh) को लेकर कांग्रेस ने हाल ही में राज्‍य सरकार से एक नवंबर से धान खरीदी की मांग की है। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज ने बयान जारी किया था।

इसमें बैज ने कहा था कि प्रदेश में अच्‍छी बारिश के साथ ही धान का उत्‍पादन अच्‍छा हो रहा है। ऐसे में किसानों को ज्‍यादा से ज्‍यादा समय धान बेचने के लिए मिले। वहीं किसानों की धान की खरीदी समय पर की जाए। इसी मांग को लेकर बैज ने 1 नवंबर से धान की खरीदी शुरू करने की मांग की थी।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी: कलाकारों के लिए खुलेगा बॉलीवुड का रास्‍ता, प्रदेश सरकार बनाएगी फिल्‍म सिटी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article