Nagriya Nikay Chunav 2021 : चुनाव से पहले राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, कार्रवाई की मांग
भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं। वैसे-वैसे राजनीतिक Nagriya Nikay Chunav 2021 दल भी एक्टिव नजर आने लगे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और इंदौर में फर्जी मतदाताओं को लेकर शिकायत की। इसके साथ ही मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की भी मांग की गई है। कांग्रेस का आरोप है कि इंदौर में करीब सवा लाख फर्जी मतदाता हैं। जिसकी शिकायत की गई है।
पूरे प्रदेश में चुनाव आयोग को यह संज्ञान लेना चाहिए।।
एक शहर में सवा लाख से ज्यादा मतदाता फर्जी हैं, पूरे प्रदेश और पूरे देश में भाजपा ने इस तरह की साजिश रची हुई है।@ECISVEEP @INCIndia @INCMP pic.twitter.com/5Sk5LYz66y
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) March 5, 2021
CEO से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
शुक्रवार को पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, निगम चुनाव के लिए कांग्रेस प्रभारी बनाई गई विजयालक्ष्मी साधौ और विधायक विशाल पटेल ने कांग्रेस के लीगल सेल प्रभारी जेपी धनोपिया के साथ चुनाव आयोग में शिकायत की। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव में जिला कलेक्टर फर्जी मतदाताओं को नहीं हटा रहे हैं।
निर्वाचन आयोग को शिकायत
सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि इंदौर की मतदाता सूची की गड़बड़ी को लेकर निर्वाचन आयोग को शिकायत की है। अनुमान है कि शहर की मतदाता सूची में लगभग 1.5 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम दर्ज है। इससे पहले कांग्रेस इंदौर संभागायुक्त को शिकायत कर चुकी है। लेकिन नाम नहीं हटाए गए जबकि जिला कलेक्टर ने लिखित में यह स्वीकार किया था कि प्रारंभिक परीक्षण में 80 हजार मतदाता फर्जी मिले हैं।