CG Congress Delegation Met Governor: राज्‍यपाल को छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस ने कानून व्‍यवस्‍था से कराया अवगत, बताई पीड़ा

CG Congress Delegation Met Governor: राज्‍यपाल को छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस ने कानून व्‍यवस्‍था से कराया अवगत, बताई पीड़ा

CG Congress Delegation Met Governor

CG Congress Delegation Met Governor

CG Congress Delegation Met Governor: छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार को घेरने का काम कर रही है। इसके चलते आज कांग्रेस बीजेपी सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर राज्‍यपाल से शिकायत करने के लिए पहुंची है।

जहां राज भवन में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने की राज्यपाल से मुलाक़ात की। राज्‍यपाल से मुलाकात कर कांग्रेस ने एक ज्ञापन भी दिया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल राज्‍यपाल (CG Congress Delegation Met Governor) रमेन डेका से मुलाकात करने पहुंचा। जहां प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर शिकायत की।

इसी के साथ ही महिलाओं पर हो रहे अत्‍याचार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बदले की भावना से उन पर मुकद्दमा दर्ज कर परेशान करने की शिकायत की। इसी तरह अन्‍य मामलों को लेकर शिकायत की।

राज्‍यपाल को दिया ज्ञापन

राज्‍यपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस (CG Congress Delegation Met Governor) प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा कि आज राज्यपाल से मुलाकात हुई है। प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर उनसे विस्‍तार से चर्चा की गई। इसके बाद उन्‍हें प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था और अन्‍य मामलों को लेकर ज्ञापन भी दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bastar Naxal News: नक्‍सलियों ने जन अदालत लगाकर दो ग्रामीणों को दे दी फांसी, स्‍थापना दिवस को लेकर जारी किया प्रेस नोट

सरकार की राज्‍यपाल से शिकायत

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राज्‍यपाल (CG Congress Delegation Met Governor)से मुलाकात कर बलौदा बाजार की घटना को लेकर भी जानकारी दी है। मंडल ने राज्‍यपाल को बताया कि बीजेपी सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। यह सही नहीं है। सरकार व पुलिस के द्वारा सतनामी समाज के निर्दोष कार्यकर्ताओं को अरेस्‍ट किया जा रहा है। जबकि दोषियो पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप

राज्‍यपाल को ज्ञापन में बताया कि बीजेपी सरकार प्रदेश में पक्षपात पूर्ण कार्रवाई कर रही है। इससे आम लोगों में आक्रोश व्‍याप्‍त है। छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को सरकार रोकने में नाकाम रही है। महिला सुरक्षा को लेकर भी राज्यपाल से चर्चा कांग्रेस ने की। इन सबको लेकर राज्‍यपाल को ज्ञापन दिया गया है। आने वाले समय में डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी से रिपोर्ट मंगवाने की बात कही गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Surya Gochar Effect: श्राद्ध पक्ष में पिता-पुत्र की इन पर पड़ेगी नजर, क्या सूर्य पुत्र शनि डालेंगे शुभ दृष्टि

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article